भीखी 17जुलाई(परमजीत शर्मा)भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ ने श्री रोबिन जिंदल भीखी को एक महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया है। महासंघ की ओर से जारी एक पत्र के अनुसार, रोबिन जिंदल को
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है, जिसमें वे
पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के प्रभारी भी होंगे।
यह घोषणा सर्वसाधारण सभा में की गई। महासंघ ने रोबिन जिंदल से श्रमिकों के हित और उनकी सुरक्षा के लिए कार्य करने का अनुरोध किया है। भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ “सुखी कामगार, सुरक्षित कामगार” के प्रण के साथ कार्य करता है।
इस नियुक्ति पत्र को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राजीव शेट्टी जी द्वारा हस्ताक्षरित किया गया है। पत्र की प्रतिलिपियाँ आवश्यक कार्यवाही हेतु पंजाब, हरियाणा, हिमाचल के माननीय मुख्यमंत्री के निजी सचिवों, भाजपा प्रदेश अध्यक्षों एवं संगठन महामंत्रियों, पुलिस महानिदेशकों, श्रमिक आयोगों, तथा समस्त जिला अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को भेजी गई हैं। यह नियुक्ति रोबिन जिंदल के लिए एक उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ की गई है।नई दिल्ली
रोबिन जिंदल बने भाजपा प्रणित के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
रबिन जिंदल बने भाजपा अनुसांगिक संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। अखिल भारतीय भारतीय श्रमिक कामगार कर्माचारी महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राजीव शेट्टी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे ऊर्जावान राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक की अनुशंसा पर काफी ऊर्जावान नेता श्रीमान रोबिन जिंदल को केंद्रीय कमेटी ने सहसम्मती से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया है ऐसे मौके पर रोबिन जिंदल जी को बहुत-बहुत बधाई एवं अग्रिम भविष्य शुभकामनाएं आशा करता हूं कि मजदूरों एवं कामगारों के लिए पूरी तन्मयता एवं लगन के साथ कार्य करेंगे श्री जिंदल हरियाणा पंजाब सहित हिमाचल प्रदेश में कार्य करेंगे इस मौके पर श्री जिंदल ने कहा कि मैं पूरी कमेटी सहित राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रीय अध्यक्ष, हमारे नेता गृहमंत्री अमित शाह जी, माननीय नितिन गडकरी जी, माननीय राजनाथ सिंह जी, सभी वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद देता हूं और पूरे मेहनत के साथ जो भी विषय मेरे लिए संगठन के द्वारा लाया जाएगा पूरे निष्ठा के तरीके से कार्य करूंगा