ज्यादा बारिश के कारण मकान की दीवाल गिरी
कन्नौद से संवाददाता ओमप्रकाश टांडी की रिपोर्ट
कन्नौदः रविवार सोमवार दरमियानी रात के बीच ग्राम पीपल्दा में गोविंद सिंह पिता नाथू सिंह सिसोदिया की रहवासी मकान की दीवाल क्षेत्र में 15 दिन से हो रही लगातार ज्यादा बारिश के कारण गिर गई वह तो गनीमत रही की रात में दीवाल गिरने से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई क्योंकि घर वाले दूसरे कमरे में सो रहे थे, अगर यही दीवाल दिन में गिरती तो आसपास बच्चे भी खेलते रहते हैं घर में सभी का चलना फिरना लगा रहता है कुछ भी घटना घट सकती थी, दीवाल गिरने की सूचना सुबह ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव एवं पटवारी को दी गई उन्होंने आकर मौका मुहाना देखकर पंचनामा बनाया