Follow Us

ज्यादा बारिश के कारण मकान की दीवाल गिरी

ज्यादा बारिश के कारण मकान की दीवाल गिरी
कन्नौद से संवाददाता ओमप्रकाश टांडी की रिपोर्ट

कन्नौदः रविवार सोमवार दरमियानी रात के बीच ग्राम पीपल्दा में गोविंद सिंह पिता नाथू सिंह सिसोदिया की रहवासी मकान की दीवाल क्षेत्र में 15 दिन से हो रही लगातार ज्यादा बारिश के कारण गिर गई वह तो गनीमत रही की रात में दीवाल गिरने से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई क्योंकि घर वाले दूसरे कमरे में सो रहे थे, अगर यही दीवाल दिन में गिरती तो आसपास बच्चे भी खेलते रहते हैं घर में सभी का चलना फिरना लगा रहता है कुछ भी घटना घट सकती थी, दीवाल गिरने की सूचना सुबह ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव एवं पटवारी को दी गई उन्होंने आकर मौका मुहाना देखकर पंचनामा बनाया

Leave a Comment