खबर नरसिंहपुर
धीरज विश्वकर्मा
मो – 9111399908
ब्राह्मण महिला एकता परिषद द्वारा हरियाली तीज पर विविध कार्यक्रम आयोजित ।
वृद्ध महिलाओं का श्रीफल माला अंग वस्त्र भेंटकर का किया सम्मान
नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव तहसील –
सर्व वृद्ध ब्राह्मण महिला एकता परिषद द्वारा वृद्ध महिलाओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम स्थानीय रूद्र वार्ड के मैरिज लॉन में आयोजित किया गया जिसमें विशिष्ट अतिथियों एवं समाज की महिलाओं के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम भगवान परशुराम के तेल चित्र पर पुष्पहार अर्पित कर पूजन अर्चन किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत मे समाज में विशिष्ट योगदान देने वाली वृद्ध महिलाओं का सम्मान नरसिंहपुर से पधारे मुख्य अतिथियों द्वारा श्रीफल माला अंग वस्त्र पर बैठकर भेंट कर माताओं का सम्मान किया गया हरियाली तीज के शुभ अवसर पर सुहागन महिलाओं को सुहाग सामग्री भेट कर सुहाग की लंबी उम्र की कामना की साथ ही समाज में उन महिलाओं का सम्मान किया गया जिन्होंने महिला एकता परिषद की नींव रखी थी। और समाज को नई दिशा में ले जाने के लिए पहल की थी जिसकी शुरुआत से ही महिला एकता परिषद द्वारा विभिन्न आयोजन समाज हित में एवं समाज को एक करने किए जा रहे हैं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विवेक पांडे जिला अध्यक्ष, सुनंदा भट्ट, जय शर्मा, नीतू आचार्य एवं नरसिंहपुर से पधारी मातृशक्ति की उपस्थिति में आयोजन कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी
कांति देवी पांडे, पुष्पलता शर्मा, गीता उपाध्याय, विद्या उपाध्याय, कल्पना प्यासी, अंजू धगत, विभा दुबे, रामरती तिवारी, रेखा तिवारी, इंदिरा तिवारी, मीरा दुबे, ममता उपाध्याय, प्रीति दुबे, शीलू पांडे, आशा दुबे, तुलसी मिश्रा, विद्या शर्मा, प्रभात दुबे, सपना दुबे, आस्था शुक्ला, सुषमा तिवारी, मानसी तिवारी, नीलिमा शर्मा, आशा शर्मा, सोनू तिवारी, अनीता पाठक, अनीता पांडे, शीलू पांडे, डॉक्टर पावस पांडे, सुरभा दुबे, मधु पांडे, सीमा पांडे, प्रमिला पांडे, कल्पना खेमरिया कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रही मंच संचालन अंजलि भट्ट एवं आभार प्रकट अध्यक्ष प्रियंका राहुल खेमरिया द्वारा किया गया।