खबर नरसिंहपुर
धीरज विश्वकर्मा
मो – 9111399908
आंगनबाड़ी एवं स्कूलों के निरीक्षण पर पहुँची कलेक्टर ।
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने सोमवार को जनपद पंचायत गोटेगाँव के श्यामनगर एवं कुंडाछोटा का भ्रमण किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत श्यामनगर (झोतेश्वर) में निर्माणाधीन किचिन शेड, शास.प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया गया। शाला निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों से चर्चा की। बच्चों को मिलने वाले मध्याह्न भोजन एवं उसकी गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली।
इसके पश्चात उन्होंने ग्राम कुण्डा छोटा में बाउन्ड्रीवाल एवं आंगनबाडी के अतिरिक्त कक्ष का भी निरीक्षण किया।यहाँ आयोजित राजस्व महाअभियान 2.0 के अन्तर्गत राजस्व प्रकरणों के निराकरण की भी समीक्षा की। इस दौरान जनपद पंचायत सीईआई श्रीमती वर्षा झारिया सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।