
भारत बन्द का असर पलामू जिला में उंटारी रोड डालटेनगंज छतरपुर मोहम्मद गंज हुसैनाबाद हैदर नगर बी मोड़ रेहला विश्रामपुर पड़वा में दिखा भारत बन्द का असर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा क्रीमीलेयर आरक्षण पर दिए गए निर्णय के विरोध में बुधवार को बी मोड़ पर बसपा भीम आमी के कार्यकर्ता ने 7 घंटा तक मुख्य जाम रखा पूर्व सांसद घूराम राम पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा बसपा के प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता बसपा के भावी विधायक प्रत्याशी गोपाल राम विश्रामपुर के जिला परिषद सदस्य बिजय राम प्रदर्शन में बहुजन समाज पार्टी एवं भीम आर्मी के लोगों उपस्थित थे। पलामू जिला ब्यूरो लवकुश कुमार सिंह रिपोर्ट