केन्दुझर जिले के योडा में सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री श्री मोहन चरण माझी शोक व्यक्त किया

केन्दुझर जिले के योडा में सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री श्री मोहन चरण माझी शोक व्यक्त किया ।
—————————————-

मुख्यमंत्री कार्यालय, ओडिशा: केन्दुझर जिला प्रशासन की ओर से प्राप्त सूचना के अनुसार केन्दुझर जिले के योड़ा में सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री का शोक व्यक्त किया। मृतकों के परिवार को 30 हजार रुपये की तुरंत सहायता देने और 2 लाख रुपये की सोलेसियम योजना के तहत सहायता राशि देने की व्यवस्था की गई। मृत छात्रों के भाइयों के लिए पढ़ाई की व्यवस्था की गई।

भुवनेश्वर, 5 अगस्त 2024

आज सुबह केन्दुझर जिले के योड़ा में डीएवी स्कूल के पास एक अज्ञात ट्रक की टक्कर से दो छात्रों सहित एक अभिभावक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार योड़ा आजाद बस्ती के कृष्णा भूषण, स्टैंडर्ड 1 में पढ़ने वाले उनके पुत्र निकित भूषण और उनके पुत्र के साथी छात्र गणेश शर्मा को मोटरसाइकिल से स्कूल छोड़ने जाते समय दुर्घटना हुई।

इस घटना पर मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक ने गहरा शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रत्येक मृतक के परिवार को तुरंत 30 हजार रुपये की अनुकंपा सहायता दी गई। इसके साथ ही हिट एंड रन केस सोलेसियम योजना के तहत प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को 2 लाख रुपये की क्षतिपूर्ति राशि देने की व्यवस्था की गई।

मृत कृष्णा भूषण के पुत्र निसाल भूषण को टाटा डीएवी स्कूल में मुफ्त पढ़ाई की व्यवस्था की गई। इसके साथ ही मृत गणेश शर्मा के भाई आदित्य शर्मा को टाटा डीएवी में भी मुफ्त पढ़ाई की व्यवस्था की गई।

सव्माददाता: ब्यूरो चीफ पुरुषोत्तम पात्र, केन्दुझर (ओडिशा)

Leave a Comment