केन्दुझर कलेक्टर संयुक्त शिकायत सुनवाई कार्यक्रम आयोजित की

केन्दुझर कलेक्टर संयुक्त शिकायत सुनवाई कार्यक्रम आयोजित की ।
—————————————-

जिला प्रशासन की ओर से प्राप्त सूचना के अनुसार केन्दुझर में संयुक्त शिकायत सुनवाई आयोजित की गई: केन्दुझर, ०५.०८.२०२४। आज ०५.०८.२०२४ को सोमवार को जिलाधिकारी श्री विशाल सिंह की अध्यक्षता में केन्दुझर जिला मुख्यालय में दरबार हॉल में जनता की शिकायत सुनवाई आयोजित की गई। इस शिकायत सुनवाई कार्यक्रम में कुल २२६ शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से ५२ शिकायतों का तुरंत निपटारा किया गया। कुल शिकायतों में से २८ शिकायतें समूह समस्या/ग्रामीण समस्या से संबंधित थीं, जबकि १९८ शिकायतें व्यक्तिगत समस्या पर आधारित थीं। जिला रेडक्रॉस फंड से सहायता के लिए ११ आवेदन प्राप्त हुए। अन्य में अतिरिक्त जिलाधिकारी यदुमणि महाला, ललित सोरेंग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आतको कुजूर, जिला परिषद के भारप्राप्त मुख्य विकास अधिकारी तथा कार्यकारी अधिकारी श्री रवींद्र कुमार मालिक, एसडीपीओ महेंद्रनाथ मुर्मू, जिला मुख्य चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार प्रूस्टि, केन्दुझर उपजिलाधिकारी उमाशंकर दलाई, सदर बीडीओ तिलोत्तमा प्रूस्टि, केन्दुझर तहसीलदार शुभेंदु साहू, केन्दुझरगढ़ नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी बसंत कुमार सेठी और सहायक जिलाधिकारी सरोज कुमार मल्लिक सहित जिला स्तर के विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। इस शिकायत सुनवाई कार्यक्रम में ४ मोटरचालित हुईलचेयर प्रदान किए गए।

सव्माददाता: ब्यूरो चीफ पुरुषोत्तम पात्र, केन्दुझर (ओडिशा)

Leave a Comment