नहीं थम रहा है जमीन विवाद, S.D.Oके पास पहुंचे पीड़ित मिला न्याय
पूर्णिया : पूर्णिया में इन दिनों जमीनी विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में मरंगा थाना क्षेत्र के एक पीड़ित मोहम्मद नजाम आलम ने एसडीओ राकेश रमन को अपने जमीन पर चल रहे विवाद को लेकर आवेदन दिया। एसडीओ राकेश रमन ने आवेदन के आलोक में कार्रवाई करते हुए दण्डाधिकारी प्रतिनियुक्ति करते हुए आवेदक को पुनः पीड़ित को उक्त जमीन पर दखल कब्जा करवाया।
दण्डाधिकारी प्रतिनियुक्ति पूर्णिया के पूर्व अंचलाधिकारी श्रीं संजीव कुमार जिला प्रशासन पुलिस फोर्स और मरंगा पुलिस फोर्स मिल्की कदम टोला पहुंचे और पीड़ित मोहम्मद नजाम आलम को उसकी पुस्तैनी जमीन को कब्जा करवाया। जिसमे मौजा लालगंज खाता नंबर-274 खेसरा नम्बर-1694 और 1695 शामिल है। वहीं कुल नौ डिसमिल जमीन पर विवाद था जो अब प्रशासनिक अधिकारियों के पहल पर समाप्त हो गया। वहीं पीड़ित मोहम्मद नजाम आलम अपने पुश्तैनी जमीन हासिल होने पर न्यायालय और प्रशासनिक अधिकारी को को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिला पुलिस स्थानीय पुलिस ही मिलकर ऐसा कार्य करवाया है इसलिए जिला पुलिस स्थानीय पुलिस धन्यवाद का पात्र नहीं हैं मुझे न्यायालय पर भरोसा था इसलिए मैं इस जमीन को लेकर मैं चार सालों से परेशान था। जब भी इस जमीन पर कोई काम करता था तो विपक्षी मारपीट और गाली गलौज करने लगता था। और कई आपराधिक घटना कारित भी किया है विपक्षी को मेरे ही गांव के जमीन दलाल वो अन्य व्यक्तियो के माध्यम से फर्जी वो जाली खतियान बनाकर जमीन पर दावा करवाया था जिसे मैं चार साल केस लड़ कर हासिल किया है। वही फर्जी वो जाली खतियान बनाने को लेकर न्यायालय के आदेश से मुकदमा दर्ज किया गया है
वहीं मौके पर मोहम्मद नजाम आलम के अधिवक्ता श्याम सुंदर पांडेय ने बताया कि मेरे मोवकील की तरफ से एसडीओ कार्यालय में आवेदन दिया गया था। आवेदन के आलोक में दण्डाधिकारी प्रतिनियुक्ति सीओ को करते हुए और जिला पुलिस फोर्स ने कार्रवाई करते हुए मेरे मोवकील को जमीन पुनः वापस दिला दी है।
रिपोर्ट – मो0 नसरुल आलम पूर्णियां बिहार