पढ़े कुख्यात अपराधी बिट्टू सिंह और तनिष्क शो रूम में हुए लूटकांड का पूरा कनेक्शन

पूर्णिया : पढ़े कुख्यात अपराधी बिट्टू सिंह और तनिष्क शो रूम में हुए लूटकांड का पूरा कनेक्शन…पढ़ें अब 400 किलो से अधिक सोना लूटने वाले सुबोध सिंह और सोना का क्या है पूरा कनेक्शन…

पूर्णिया:-05 अगस्त(राजेश कुमार झा)पूर्णिया में दिनदहाड़े तनिष्क शो रूम में हुए लूटकांड ने पूरे प्रदेश में खलबली मचा दी.पूर्णिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 लाइनरों को गिरफ्तार कर लुटेरों की पहचान कर ली.पुलिस अब इन लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगा चुकी है. लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली ही है.

बताते चलें की पूर्णिया में हुए तनिष्क शो रूम लूटकांड में पुलिस की जांच में सुबोध सिंह और कुख्यात अपराधी बिट्टू सिंह का नाम आने से पूरे प्रदेश में खलबली मच गई.लेकिन क्या बिट्टू सिंह इस लूटकांड में सुबोध सिंह के साथ शामिल है या नहीं,ये एक बड़ा सवाल सामने आ रहा है.सूत्रों की मानें तो बिट्टू सिंह एक कुख्यात अपराधी है.इन पर कई तरह की हत्या का आरोप दर्ज है.

लेकिन अगर बिट्टू सिंह की पूरी आपराधिक गतिविधि को देखें तो इन पर अभी तक किसी सोने की लूट का मामला दर्ज नहीं है.बिट्टू सिंह के परिवार और उनके इर्दगिर्द रहने वालों की बातें अगर मानें तो आप भी ये सोचने पर मजबूर हो जाएंगे की आखिर बिट्टू सिंह को इस तनिष्क शो रूम लूटकांड में क्यों शामिल बताया गया.दूसरी तरफ सुबोध सिंह एक आदतन सोने का लुटेरा है.

सुबोध सिंह देश के विभिन्न राज्यों में सोने के कई लूटकांड में शामिल रहा है.सुबोध सिंह सोने की लूटकांड में पूरे देश में अपना एक नेटवर्क बना रखा है.सुबोध सिंह सभी राज्यों में अपना एक ऑफिस खोल रखा है.जहां पर वैतनिक अपने गुर्गे बहाल कर रखे है.सुबोध सिंह का गिरोह चार तरीके से लूट को अंजाम तक पहुंचाता है.लूटकांड से पहले सुबोध सिंह को उसका गिरोह पूरी जानकारी मुहैया कराता है.

मसलन किस राज्य के किस जिले में कहां लूटकांड को अंजाम देना है.उसके बाद सुबोध सिंह लूटकांड को सफल बनाने के लिए पूरी मास्टर प्लानिंग करता है. पहला गिरोह उस जगह की रेकी करता है.दूसरा गिरोह पुलिस की पूरी गतिविधि पर नजर रखता है तीसरा गिरोह लूट के बाद रास्ते को क्लियर करता है.चौथा गिरोह लूट को अंजाम तक पहुंचाता है.

इस पूरी लूट की कहानी में कुल 18 से अधिक अपराधी दिन रात अपने कामों पर लगे रहते है. सुबोध सिंह लूटकांड में उसी जगहों के लोकल लड़कों को 40 हजार प्रतिमाह वेतन पर रखता है.पकड़ाने पर वो लड़के सीधा बोलते है की हम लोगों को सैलरी मिलती है.इससे ज्यादा हम लोग कुछ नहीं जानते है.फिलहाल पूर्णिया पुलिस तनिष्क शो रूम में हुए लूटकांड के लुटेरों को गिरफ्तार करने में जुट चुकी है. पूर्णिया पुलिस सभी लुटेरों की पहचान कर चुकी है.

Post navigation
बक्सर : मेथोडिस्ट अस्पताल में आईएमए की बैठक आहूत… विटामीन‘डी’पर हुई चर्चा-परिचर्चा…सीएस ने क्लीनिक का निबंधन कराने पर दिया जोर
बीएयू ने मनाया 15 वां स्थापना दिवस…दो दिवसीय सम्मलेन हुआ संपन्न
RELATED POSTS

पूर्णिया : सरेंडर नहीं करता तो मारा जाता कुख्यात चंदन यादव…पुलिस की बढ़ती दबिश के आगे दियारा का आतंक कुख्यात चंदन यादव का कोर्ट में सरेंडर..दूसरी तरफ उसका राइट हैंड अनिल हरिजन चढ़ा पुलिस के हत्थे
May 18, 2023Pulin Tripathi

पूर्णिया : छिनतई कर भाग रहे दो बदमाशों को एएसआई ने एक किमी तक दौड़ाकर दबोचा
March 25, 2022Ankit Dixit

पूर्णिया : रुपौली एवं टिकापट्टी थानाक्षेत्र में लूट की अजीबोगरीब घटना से पुलिस परेशान और व्यवसायी भयभीत…पीड़ित का मीडिया के सामने लूट की बात स्वीकारना और थाना पहुंचते ही बयान से मुकर जाना…कहीं कुछ तो गड़बड़ है…सच्चाई को तलाशती पुलिस..

रिपोर्ट मो0 नसरुल आलम

Leave a Comment