*वक्फ बोर्ड की जमीनों पर कब्जे मुस्लिम ने कराये आज सबसे अधिक पीड़ा भी इन्ही को हो रही है हम केंद्र सरकार से कठोर से कठोर कानून बनाने की मांग करते है समाजसेविका डाक्टर राव यास्मीन खान*
सहारनपुर यूपी सरकार के वक्फ मन्त्रालय के अधीन वक्फ सम्पत्तियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज भी नही है सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड द्वारा जिन मुस्लिम को पहरेदार यानी मुतवल्ली नियुक्त किये उन्होंने ने वक्फ सम्पत्तियों को खुर्द बुर्द किया न तो पुराने किरायेदारों से आज के समय का किराया वसूला न पुराने समय का किराया लिया गया न ही वक्फ बोर्ड में जमा किया जमा किया तो नाम मात्र को और यहां तक किया की फर्जी अग्रीमेंट कर दूसरे समुदाय के लोगो को कब्जे करा दिए मुसलमान मुतवल्ली इन सम्पत्तियों पर स्कूल कालेज हॉस्पिटल बनाते कोम की हालत बदल जाती लेकिन ऐसा नही किया गया सम्पत्ति को खुर्द बुर्द किया गया नेताओ मोलवियो मुतवलियो का गठजोड़ वक्फ सम्पत्तियों को लुटवाने में अग्रणी रहे जिसे देखकर दुख होता है हम केंद्र सरकार से कठोर कानून बनाये जाने की मांग करते है और जो कब्जे कराये गए है उन पर बुलडोजर चलाकर कब्जे वापिस लिए जाय जो लोग केंद्र सरकार द्वारा लाये जा रहे कानून से तड़प रहे है वो तब कहा थे जब यह कब्जे हो रहे थे इन सब कब्जो में कही न कही इस गठजोड़ का अहम योगदान है डाक्टर राव यास्मीन खान
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर