अपराधो की रोकथाम हेतु वैसे तो जनपद भर में अपराधियों की धरपकड तेजी के साथ जारी

*सहारनपुर*/
अपराधो की रोकथाम हेतु वैसे तो जनपद भर में अपराधियों की धरपकड तेजी के साथ जारी है,लेकिन *थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी* के कड़े निर्देश पर अपराधियों की पकड़ा धकडी का विशेष अभियान चला सबसे पहले नशे की तस्करी करने वालों को टारगेट कर जबरदस्त तरीके से गिरफ्तारिया की जा रही है।आज भी *इंस्पेक्टर बीनू सिंह चौधरी* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक नवीन कुमार सैनी एवम भूपेश शर्मा ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से चेकिंग के दौरान गाड़ा रोड रपटा से नौगांवा की और सड़क पुख्ता से थ्री व्हीलर से चरस की तस्करी करने वाले एक बड़े कारोबारी जावेद पुत्र जमील निवासी गाड़ा रोड मिर्जापुर पोल को 468 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार करने में एक बड़ी सफलता हासिल की है।पकड़ा गया यह चरस कारोबारी जिसके पकड़े जाने से क्षेत्रीय लोगों ने भी एक बड़ी राहत का सांस ली।पुलिस टीम ने वह थ्री व्हीलर भी अपने कब्जे मे‌ ले लिया,जिससे अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी की जा रही थी।इसके अलावा *थाना देहात कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने आज चेकिंग के दौरान एक बड़े शराब तस्कर सलमान पुत्र हासिम निवासी अहमद कालोनी को उस समय पकड़ा,जब यह शराब माफिया सामने से आती पुलिस टीम को देखते ही भाग खड़ा हुआ,जिसका काफी दूर तक पीछा करते हुए पकड़ लिया गया,जिसके कब्जे मोके से 12 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद की गई,इस शराब माफिया के पकड़े जाने से आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस टीम की जमकर सराहना की,क्योंकि यह शराब माफिया अनगिनत युवाओं को शराब की लत लगाकर उनके जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा था।इसके अतिरिक्त *कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर नरेश सिंह ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से अभी हाल ही में सरगोधा मिष्ठान भंडार के यहां हुई चोरी से पर्दा उठाते एक शातिर चोर फाजिल उर्फ फन्नी पुत्र अहमद हसन निजामी मौहल्ला बंजारन थाना मण्डी को चोरी के बर्तनों के साथ पकड़ा।इसके अलावा *थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक ओमकार सिंह ने एक शातिर चोर हिमांशु कटारिया पुत्र प्रवीण कटारिया निवासी गोमूखी मंदिर,आरके पुरम गलीरा रोड को चोरी के 400 रूपए नकद व चोरी की बेट्री के साथ चेकिंग के दौरान गलीरा रोड से पकड़ा,तो वहीं *इंस्पेक्टर सुनील नागर* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक असगर अली ने एक शातिर वारंटी खालिद पुत्र मौहम्मद याकूब निवासी लोहानी सराय को किया गिरफतार।जबकि *थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक रामकुमार गौतम ने भी अपने सहयोगी दल के सहयोग से एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए चेकिंग के दौरान एक चाकू धारी बदमाश तालिब पुत्र तराब अली निवासी ग्राम मवीकलां को एक नाजायज चाकू के साथ किया गिरफतार।जबकि‌ *थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से जान से मार डालने की नियत से फायर करने वाले एक और हमलावर शुभम पुत्र सतीश चौधरी उर्फ बबलू निवासी फतेहचंदपुर थाना तीतरों को चेकिंग के दौरान शिवदास की पुलिया से गिरफतार कर लिया है।और यही नहीं *इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक जसबीर सिंह,मुकेश शर्मा व राजेंद्र सिंह ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी मेनपाल पुत्र मामचंद निवासी ग्राम उमरीखुर्द को गिरफतार करने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।इसके अलावा *थाना नानौता प्रभारी अमित नागर* की पुलिस टीम रोहिताश सिंह ने जेल में बंद एक अभियुक्त रितिक पुत्र राकेश निवासी ग्राम खुड़ाना को कस्टडी रिमांड पर लेकर घटना में प्रयुक्त एक देशी तमंचा व खोखा कारतूस भी बरामद कर लिया है। *थानाध्यक्ष अमित नागर* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुंदर सिंह ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से चेकिंग के दौरान दूध फेक्ट्री के पास से एक तमंचाधारी बदमाश दानिश उर्फ दाना पुत्र अय्यूब निवासी कस्बा चिलकाना को एक देशी तमंचे व कारतूस के साथ किया गिरफतार।जबकि *थाना नानौता प्रभारी अमित नागर* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक नीरज सिंह व जसवीर सिंह ने तीसरी बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक शातिर वारंटी कृष्णपाल पुत्र रिशीपाल निवासी ग्राम टिकरौल को किया गिरफतार।और यही नहीं *थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक करन नागर व आकाश कुमार ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान मरगज का पुल रंडौल रोड से एक नशा तस्कर मौहम्मद आसिफ पुत्र सिराज निवासी ग्राम महेश्वरी कला को 10 ग्राम अवैध स्मेक के साथ पकड़ा रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर

Leave a Comment