*विश्रामपुर के रेहला में भाजपा की रायशुमारी बैठक में जमकर हंगामा,आपस मे भिड़े कार्यक्रता*
: हंगामा करते कार्यक्रता
(पलामू) :*जिला ब्यूरो लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विश्रामपुर विस क्षेत्र के रेहला शूभे मैरेज हॉल में बुधवार को कार्यकर्ताओं की रायशुमारी बैठक हुई.बैठक में हो गया.कार्यकर्ता आपस मे ही भिड़ गए.मामला हाथापाई तक पहुंच गया. विश्रामपुर विधानसभा के वर्तमान विधायक रामचंद्र चंन्द्रवशी ने कार्यकर्ताओं को अभद्र व्यवहार किया और भाजपा के सभी कार्यकर्ता ने एक ही स्वर में बोला कि वश वाद नहीं चलेगा नेताओं के हस्तक्षेप और पर्वेक्षक के समझाने बुझाने पर करकर्ता शांत हुए.वरीय नेताओं के हस्तक्षेप और पर्वेक्षक के समझाने बुझाने पर करकर्ता शांत हुए.