*शंकर शिक्षण संस्था द्वारा संचालित शहीद मिश्रा वोकेशनल कॉलेज के मैदान मै गंदगी का साम्राज्य*
तिरोडा -शंकर शिक्षण संस्था द्वारा शहीद मिश्रा वोकेशनल कॉलेज शहीद मिश्रा वॉर्ड स्थित है, यहाँ कॉलेज के मैदान मे गंदगी का साम्राज्य फैला हुया नजर आता है जिससे आजू बाजू मे रहने वाले लोगो पर बच्चो की सेहत पर असर पड रहा है, कॉलेज के मैदान मे चारो तरफ गास, और गंदा पाणी जमा रहने से वहा सुवर आदी जनावर हर समय देखणे को मिलते है, वहा के लोगो का कहना है की वहा साप बिच्चू भी कभी कभी नजर आते है, बारिश मे मच्छर भी जादा होणे से मलेरिया, डेंगू, चिकन गुनिया जैसे जाणलेवा बिमारी बस्ती मे लोगो को होणे का डर सताते रहता है, इस प्रकार की सूचना नगर परिषद तिरोडा को हमारे संवाददाता प्रवीण शेंडे ने दी है, लेकिन शहीद मिश्रा कॉलेज के संचालक हो या प्रिन्सिपॉल हो वे इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है, इस गंदगी के कारण किसी के जान पर आयेगी तो जिम्मेदार कोन होगा, नगर परिषद प्रशासन या संस्था, यह प्रश्न उपस्तित होता है, 8 दिन मे यहाँ से गंदगी नहीं हटयी गयी तो इसकी जाणकारी शिक्षण विभाग, जिल्हा अधिकारी को देणे का निर्णय बस्ती के लोगो ने की है.
प्रवीण शेंडे.
ब्युरो चीफ गोंदिया