Follow Us

पुलिस नरसिंहपुर के थाना चीचली क्षेत्र में मोटर साईकिल अनियंत्रित हो जाने से गिरकर घायल

खबर नरसिंहपुर
धीरज विश्वकर्मा
मो – 9111399908

मध्यप्रदेश पुलिस जिला नरसिंहपुर
*पुलिस नरसिंहपुर के थाना चीचली क्षेत्र में मोटर साईकिल अनियंत्रित हो जाने से गिरकर घायल हुए युवक को, डायल-112/100 सेवा ने पहुँचाया अस्पताल।*
जिला नरसिंहपुर के थाना चीचली के अंतर्गत सूखा खैरी गाँव के पास मोटर साईकिल से गिरकर एक युवक घायल हो गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 06-08-2024 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल नरसिंहपुर जिले के चीचली थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक आनंद कुमार एवं पायलट नरेंद्र ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि मोटर साईकिल अनियंत्रित हो जाने से पप्पू गौड़ उम्र 26 वर्ष घायल हो गया था। डायल-112/100 स्टाफ घायल युवक को एफ़.आर. व्ही. वाहन से ले जाकर चीचली अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ घायल युवक का उपचार किया जा रहा है।

Leave a Comment