रोडवेज बस की टक्कर से कांवरिया की मौत

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के खुटार मे रोडवेज बस की टक्कर से कांवरिया की मौत हो गई इसके बाद कांवरियों ने गुस्से में खुटार गोला मार्ग रोड जाम कर दिया वहीं पर खुटार के ग्राम चमराबोझी थाना खुटार के रहने वाले सर्वेश कुमार जो जल कावड़ लेकर गोला गोकर्णनाथ जा रहे थे की बस की टक्कर लगने से मौके पर मृत्यु हो जाने के संबंध में श्री पंकज पंत क्षेत्राधिकार पुवायां की बाईट ।

जिला ब्यूरो चीफ बैभव सिंह इंडियन टीवी न्यूज़ शाहजहांपुर

Leave a Comment