गणपत सराय नीमतला से सरदार नेज़ा मानकमऊ माहडी के लिए आज हुआ प्रस्थान-पार्षद

गणपत सराय नीमतला से सरदार नेज़ा मानकमऊ माहडी के लिए आज हुआ प्रस्थान-पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर ने इसको हिंदू मुस्लिम सौहार्द का बताया प्रतिक-बोले मंसूर नेजा के चारो और मुस्लिम परिवार करते हैं इसकी देखभाल…
सहारनपुर : सरदार नेज़ा आज गणपत सराय नीमतला से मानकमऊ माहडी के लिए प्रस्थान कर गया – नेजा निकलने से पहले की सारी तैयारी सड़क/नाली/सफाई/स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था का इंतजाम पार्षद मंसूर बदर ने पहले ही करवा दिया था – इस मोके पर पार्षद मंसूर बदर ने बताया की हमारा सहारनपुर गंगा जमुना तहजीब का शहर हैं- जिसका जीता जाकर सबूत सरदार नेजा के आस पास चारो और मुस्लिम परिवार रहते हैं- मात्र एक हिन्दू परिवार ही सरदार नेजा के पास रहते हैं- यहां मुस्लिम परिवार ही नेजा की देखभाल भी करते हैं-भगत विनोद प्रकाश और अनिल ने बताया की इस नेजे का इतिहास 800 साल पुराना हैं -राजस्थान से अब यह रक्षाबधन पर वापसी करेगा-आज की शोभा यात्रा गणपत सराय-पुल बंजारन-पुल कंबोह-पुरानी मंडी होकर अनाज मंडी होकर मानकमऊ के लिए निकली हैं -इस मौके पर त्रिशला देवी- मुकेश – बब्बी – गौरव – छोटेलाल सहित अनेकों लोग शामिल रहे!!ll
रिपोर्ट : रमेश सैनी सहारनपुर

Leave a Comment