Follow Us

खबर बेहट तहसील से विधायक उमर अली खान ने अपनी टीम के साथ रक्तदान शिविर में किया

खबर बेहट तहसील से विधायक उमर अली खान ने अपनी टीम के साथ रक्तदान शिविर में किया रक्तदान–शिविर में 51 लोगो ने रक्तदान किया…
सहारनपुर: गांव साढोली भूड़ में फैमिली ब्लड डोनर्स ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था –जिसमे पहुँचे बेहट विधानसभा सीट से सपा विधायक उमर अली खान भी शिविर में रक्तदान किया –इस अवसर पर उमर अली खान ने कहा कि खून का कोई धर्म और ज़ात बिरादरी नही होती–ज़रूरतमंद को खून उपलब्ध कराना हम सबकी ज़िम्मेदारी है और समय समय पर हम सबको रक्तदान ज़रूर करना चाहिए–जिससे अस्पतालों में खून की कमी न हो- कुछ मरीजो की जान खून के अभाव में चली जाती है –उमर अली ने रक्तदान शिविर के आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि आपका प्रयास सराहनीय है–रक्तदान शिविर में महिलाओं और युवाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया–शिविर में 51 लोगो ने रक्तदान किया–इस दौरान विपिन कुमार, यशपाल प्रधान, भवर सिंह, रविंद्र कोली, अमृत कोली, बीनू उपाध्याय, विजिता, अमित कुमार, नीतीश, अभिषेक कुमार, विशाल व भानवीर सिंह आदि उपस्थित रहे!!ll
रिपोर्ट: रमेश सैनी सहारनपुर

Leave a Comment