
प्रोत्साहन लक्ष्य प्राप्ति की सहजता : जाखड़*
श्रीडूंगरगढ़, 19 सितम्बर, 2024
प्रोत्साहन लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायता करता है। प्रेरणा मनुष्य को आश्वस्त करती है उसकी जीत के लिए चाहे परीक्षा हो या प्रतियोगिता या फिर नौकरी। जिस तरह से सारथी श्री कृष्ण के प्रोत्साहन से पांडवों ने रणक्षेत्र में विजय हासिल की। ये विचार शिक्षाविद् एवं मुख्य अतिथि आदूराम जाखड़ ने रखे। वे गुरुवार को स्थानीय पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजस्थान शैक्षिक क्रांति विचार मंच की ओर से आयोजित मातृश्री-पिताश्री पितृजन स्मृति प्रतिभा सम्मान समारोह में बोल रहे थे।
गणेश एवं सरस्वती स्मरण के बाद मालचन्द भंवरलाल भामा सेवा निधि के सचिव भवेश भास्कर सोनी ने कार्यक्रम का परिचय दिया। समारोह में व्याख्याता प्रदीप कुमार कौशिक ने कहा कि प्रोत्साहन प्रतिभाओं को निखरता है। उन्होंने मंच द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि वीर बिग्गा जी सेवा संस्थान के प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्रवणराम जाखड़ ने मन लगाकर पढ़ने के लिए विद्यार्थियों का आह्वान किया।
प्राचार्य डॉ. मनीष कुमार सैनी ने कहा कि आत्मविश्वास व्यक्ति को मुश्किल में लड़कर लक्ष्य तक पहुँचने का हौसला प्रदान करता है। मास्टर बाला राम मेघवाल के अनुसार नकारात्मक विचार हमें भ्रमित करते हैं। अतः नकारात्मक विचारों से बचना चाहिए। दीपक चौधरी ने कहा कि शिक्षा जीवन का मूल मंत्र है। अतः सभी को मनोयोगपूर्वक इसे ग्रहण करना चाहिए।
इस अवसर पर बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए विद्यालय के हिमांशु मारू, अशोक प्रजापत, गोविंद प्रजापत, राजकुमार शर्मा, किशोर सोनी, शिवराज सिद्ध, मुस्कान, सिमरन मीणा, सोनू माली, लक्ष्मी व्यास तथा पर्यावरण, विद्यालय-व्यवस्था में सहयोग एवं समाज सेवा क्षेत्रों में बेहतर कार्यों के लिए लक्की मारू, हरीश प्रजापत, यशवन्त आसोपा, मोनू, नारायण पांडिया, पवन सिंह भाटी, कृष्ण शर्मा, बजरंग जाखड़, श्री किशन मीणा एवं मनीष शर्मा को प्रशस्तिका एवं प्रतीक भेंट कर भामा सेवा निधि के सौजन्य से सम्मानित किया गया। विचार मंच के संयोजक डॉ. राधाकिशन सोनी ने संचालन किया। इस अवसर पर भंवरलाल स्वामी, राधेश्याम रैगर आदि शिक्षक उपस्थित थे।
सत्येंद्र राजवंशी, ब्यूरो चीफ बीकानेर