गिरोला के सभी घरों को हर घर जल के तहत नियमित पानी की आपूर्ति से हर्षित हैं ग्रामीण

ब्यूरो चीफ मनोज भट्ट
जगदलपुर जिला बस्तर छत्तीसगढ़

**गिरोला के सभी घरों को हर घर जल के तहत नियमित पानी की आपूर्ति से हर्षित हैं ग्रामीण*
*
*सरपंच सतेन्द्र गागड़ा ने सरकार की पहल को सराहा*

जगदलपुर 19 सितंबर 2024/ शासन की हर घर को पेयजल मुहैया करवाने हेतु संचालित जल जीवन मिशन के तहत बस्तर जिले के बकावंड विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गिरोला में सभी 84 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन के द्वारा हर घर जल सुलभ हो रहा है। जिससे अब ग्रामीण काफी उत्साहित हैं। विशेषकर घर-परिवार की जिम्मेदारी संभालने वाली महिलाएं सर्वाधिक खुश हैं,जिन्हें अब घर में ही पानी उपलब्ध हो रहा है। इस बारे में ग्राम पंचायत के सरपंच श्री सतेन्द्र गागड़ा कहते हैं कि हमारे गांव के लोग हैंडपंप से पानी भरकर लाते थे,पहले पानी की बहुत किल्लत थी। अब सरकार की जल जीवन मिशन द्वारा हरेक घर को नल कनेक्शन देने के साथ ही टंकी के माध्यम से पानी आपूर्ति की जा रही है। जिससे ग्रामीणों का समय और श्रम दोनों की बचत हो रही है। सरकार की यह पहल सराहनीय है।

Leave a Comment