
ब्यूरो चीफ जिला सोलन,
सुन्दरलाल 2 सितम्बर ,पीएम श्री केद्रीय विद्यालय 14 गो.प्र.केंद्र सुबाथू में स्वच्छता पखवाड़े का आगाज*
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय 14 गो प्र केंद्र सुबाथू में 1 सितंबर से 15 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। पहली सितंबर को रविवार होने के कारण ऑनलाइन स्वच्छता पखवाड़े का आरंभ अत्यधिक उत्साह के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती आशा चौधरी ने सभी अध्यापकों तथा कर्मचारियों को शपथ दिलाई। प्राचार्या श्रीमती आशा चौधरी ने ऑनलाइन अभिभावकों तथा विद्यार्थियों को स्वच्छता का संदेश दिया। प्राचार्या जी ने सभी से अपने घर, परिसर , परिवेश ,अपने गांव तथा अपने शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए उनका आह्वान किया । उन्होंने स्वच्छता को दैनिक जीवनचर्या का अंग बनाने के लिए कहा। विद्यार्थियों का उद्बोधन करते हुए प्राचार्या महोदया ने बाहरी स्वच्छता के साथ-साथ आंतरिक मानसिक और भावनात्मक स्वच्छता पर भी बल दिया ताकि विद्यार्थी पूर्ण स्वच्छता को प्राप्त कर सके। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने ऑनलाइन शपथ ग्रहण कर प्रमाण पत्र प्राप्त किए। उन्होंने स्वच्छता का गीत *भारत को स्वच्छ बनाने का इरादा कर लिया हमने* गाकर स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया ।
इस पखवाड़े के अंतर्गत विद्यालय में प्रतिदिन विविध कार्यक्रमों को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है जिनमें प्रमुख है – हैंड वॉश (हस्त प्रचलन के 12 चरण ) भाषण प्रतियोगिता , नारा लेखन, निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी , कविता पाठ, जल शक्ति अभियान के तहत जल संरक्षण एवं जल स्वच्छता, स्वच्छता रैली, स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक आदि । इस दौरान सामुदायिक पहुंच को विकसित करते हुए विद्यालय परिसर से लगते इलाकों में भी विद्यालय द्वारा स्वच्छता अभियान आयोजित किया जाएगा तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन चेतना को जगाने का प्रयास किया जाएगा। स्वच्छता पखवाड़े के समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कृत करने का भी निर्णय लिया गया है।