कलेक्टर ने सिलाई कार्य से जुड़ी स्व सहायता समूह की महिलाओं से किया संवाद

ख़बर नरसिंहपुर
धीरज विश्वकर्मा
मो – 9111399908

कलेक्टर ने सिलाई कार्य से जुड़ी स्व सहायता समूह की महिलाओं से किया संवाद।

सिलाई कार्य को और बेहतर तरीक़े से करने पर ज़ोर।

कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने गाडरवारा भ्रमण के दौरान गांगई और कुडारी सामुदायिक भवन में पहुँचकर स्व सहायता समूह की महिलाओं से संवाद किया। गांगई सामुदायिक भवन में मौजूद शक्ति स्वसहायता समूह की श्रीमती आरती श्रीवास्तव ने बताया कि वे और ग्राम की 30 महिलाएँ सिलाई का कार्य जानती है। उनके इस स्व सहायता समूह से 10 महिलाएँ जुड़ी है। एनटीपीसी के द्वारा उन्हें 35 सिलाई मशीनें प्रदान की गई है। इन महिलाओं को एनटीपीसी एवं सेंट आरसेटी के माध्यम से सिलाई प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है जिससे ये सिलाई कार्य में दक्षता हासिल कर सकें। इन महिलाओं द्वारा विद्यार्थियों की गणवेश सिलाई, पर्दे, शर्ट, पेंट, सलवार आदि बनाने का काम किया जा रहा है।

कलेक्टर श्रीमती पटले ने महिलाओं से बातचीत के दौरान कहा कि अपने इस कार्य में वे डिजाइनिंग को भी शामिल करें। इसके लिए सेंट आरसेटी के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित करवायें जायेंगे। डिजाइनिंग के लिए ऑनलाइन यूट्यूब के माध्यम से भी सीखें।महिलाओं द्वारा सिलाई कार्य से तैयार कपड़ों को वृहद् स्तर पर बाज़ार से भी जोड़ा जाये जिससे कि इनकी ब्रांडिंग हो सकें।

महिलाओं ने बताया कि इस कार्य से जुड़ने के बाद उनकी आर्थिक एवं सामाजिक स्तर मे बड़ा बदलाव आया है। इन गतिविधियों से ग्रामीण परिवेश में पली बड़ी इन महिलाओं में आत्म निर्भरता का बोध हुआ है। अब वे आत्मनिर्भर होकर पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिला कर कार्य कर रहीं हैं जो कि वर्तमान समय में महिलाओं की आत्मनिर्भरता को बताता है।

Leave a Comment