रिपोर्ट मिथिलेश कुमार, इन्डियन टीवी न्यूज, सौर बाजार, सहरसा।
भाई ने किया भाई को जमीन से बेदखल, न्याय के लिए 7 साल से लगा रहे हैं कार्यालय का चक्कर।
सनसनी खेज मामला सामने आ रहा है सहरसा जिले के नगर पंचायत सौर बाजार वार्ड नंबर एक से जहां स्वर्गीय ब्रह्मदेव भगत के पुत्र उमेश भगत ने आरोप लगाया है की इसका भाई विनेश भगत ने ही पूर्वज के जमीन मे हिस्से नहीं दे रहे हैं। इसको लेकर उमेश भगत अंचल कार्यालय सौर बाजार, थाना अध्यक्ष सौर बाजार, अनुमंडल पदाधिकारी सहरसा, पुलिस अधीक्षक सहरसा, जिला पदाधिकारी कार्यालय सहरसा को आवेदन देकर विगत 7 साल से न्याय पाने के लिए चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उसे कहीं से न्याय नहीं मिल रहा है। लिखित आवेदन में बताया गया है की उसके छोटे भाई विनेश भगत पुर्वज के जमीन जिसका खाता संख्यां 365,364,67 है और खेसरा संख्यां 1075,1076,956 है जिसका कुल रकवा 2 कट्टा के लगभग होगा जिसमें से मात्र 4 धुर दिया हुआ है बांकि के हिस्से वाली जमीन को कब्जा कर लिया है जिसे खाली करने के लिए जब कहा जाता है तो मेरे पुरे परिवार के साथ मारपीट करने लगता है। इस समस्या का निदान स्थानीय स्तर पर भी कर दिया गया है जिसे वे मानने के लिए तैयार नहीं है। पीरित उमेश भगत का कहना है की मेरे बच्चे अब शादी के लायक हो गया है ऐसी स्थिति में मुझे रहने के लिए घर नहीं है।सबसे बड़ी बात है की इतने सारे अधिकारी को आवेदन देने के बाद भी मुझे न्याय नहीं मिल रहा है तो सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है की क्या इतने सारे सरकारी कार्यालय किसी बड़े हस्ती के इशारे पर चलता है जहां किसी को उचित न्याय नहीं मिल पाता है। अपनी समस्या को मीडिया के सामने रखते हुए उमेश भगत क्या कुछ कहते हैं सुनते हैं उनकी बात।
बाइट पीरीत उमेश भगत।