केन्दुझर गोनासिका में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया

केन्दुझर गोनासिका में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया है ।
—————————————-

गोनासिका में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया है। केंदुझर: 09/08/2024 (शुक्रवार) एफ.ई.एस. केंदुझर विकास ट्रस्ट और भूमिका नेत्र चिकित्सालय के संयुक्त सहयोग से एक दिवसीय नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया है। शिविर का उद्घाटन गोनासिका पंचायत की सरपंच श्रीमती जेमा जुआंग ने किया था। केंदुझर विकास ट्रस्ट के प्रबंध ट्रस्टी और गांधी विचार संगठन के संयोजक श्री भक्तबत्सल महांती के संयोजन में आयोजित नेत्र परीक्षण शिविर में गोनासिका, कदली बाड़ी, शिकुलापड़ा, ऊपर बैतरणी, तल बैतरणी, दंतारी, गुप्तगंगा और बूढ़ी घर ग्राम से 58 वरिष्ठ नागरिकों ने निशुल्क नेत्र परीक्षण करवाया। भूमिका नेत्र चिकित्सालय के प्रबंधक श्री रुद्रनारायण लोहार के नेतृत्व में ऑप्टोमेट्रिस्ट, सुश्री, आराधना साहू, वरिष्ठ स्वास्थ्यकर्मी श्रीमती सविता सामल, मधुस्मिता बेहरा, क्षेत्रीय कार्यकर्ता श्री सुशांत कुमार दास द्वारा रोगियों का प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद 17 मोतियाबिंद रोगियों को चिह्नित किया गया और उन्हें अस्त्र उपचार के लिए प्रेरित किया गया। भूमिका नेत्र चिकित्सालय द्वारा शिविर स्थल से लाने-ले जाने, औषध, अस्त्र उपचार, चश्मा, रहने और खाने की व्यवस्था की गई है, यह जानकारी केंदुझर विकास ट्रस्ट के वरिष्ठ ट्रस्टी श्री संजीव कुमार पाइक राय ने दी। एफ.ई.एस. के कार्यकर्ता वर्षारानी बारिक, प्रशांत कुमार परिड़ा, झिली नायक, स्वस्तिक त्रिपाठी, टीम लीडर श्री कार्तिक प्रुस्टि शिविर प्रबंधन में सहयोग कर रहे थे। गोनासिका पंचायत के कार्यकारी अधिकारी श्री अमुल्य नायक ने सभी प्रकार की सहायता पंचायत की ओर से प्रदान की।

संवाददाता: ब्यूरो चीफ पुरुषोत्तम पात्र, केन्दुझर (ओडिशा)

Leave a Comment