ब्यूरो चीफ मनोज भट्ट
जिला बस्तर छत्तीसगढ़
11/08/24
*⏭️जगदलपुर ज़िले में मादक पदार्थो की तस्करी पर लगातार कार्यवाही जारी*
*आरोपियों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बस का इंतजार करते 02 अंतर्राज्यीय तस्करों को नगरनार पुलिस ने किया गिरफ़्तार*
*आरोपियों के कब्जे से 24. 305 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 2,43000.50 रुपया, दो नग मोबाइल को बरामद कर जप्त तक किया गया*
*थाना नगरनार क्षेत्र अंतर्गत की गई कार्रवाई*
*गिरफ्तार आरोपियों का नाम पता 01. रोहित कटारिया पिता आसाराम उम्र 20 वर्ष जाति भील निवासी ग्राम बालोदा नयापुरा बस्ती तहसील बदनावर थाना बदनावर जिला धार मध्य प्रदेश*
*02. अजय निनामा पिता राजाराम निनामा उम्र 22 वर्ष जाति भील निवासी ग्राम बालोदा नयापुरा बस्ती तहसील बदनावर थाना बदनावर जिला धार मध्य प्रदेश*