जनहित में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन, शिविर में निशुल्क दवाइयां एवं टेस्ट की सुविधा

*👉🏿जनहित में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन, शिविर में निशुल्क दवाइयां एवं टेस्ट की सुविधा..*
*—————————*
*बिहारीगढ़ (समाचार)*
आपके कस्बा बिहारीगढ़ में 78 वे स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर *संतोष मेडिकेयर सेंटर बुग्गावाला रोड बिहारीगढ़* के संचालक *डॉक्टर प्रशांत कुमार सैनी* बुधवार 14 अगस्त को शहीदों के सम्मान में एक शिविर का आयोजन कर रहे हैं जिसमें क्षेत्र के लोगो को *निशुल्क दवाइयां एवं टेस्ट* की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस दिन *एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड* कराने वाले मरीजों को विशेष छूट दी जाएगी। घर से मरीज को लाने व छोड़ने के लिए निशुल्क एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध है। क्षेत्र के लोगों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में शिविर में पहुंचे और छुट का लाभ उठाएं। *संतोष मेडिकेयर सेंटर के संचालक डॉ प्रशांत* ने बताया अस्पताल की ओर से शहीदों की याद में हम एक *स्वैच्छिक रक्तदान शिविर* का आयोजन कर रहे हैं और क्षेत्र के लोगों से अपील करते हैं ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर रक्तदान करें ताकि आवश्यकता पड़ने पर किसी की जरूरत में काम आ सके
*—————————*
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर

Leave a Comment