10/05/2021
खगड़िया, एडीएम ने किया बाजार का दौरा दुकानदारों के बीच मचा हड़कंप।
खगड़िया आज मार्केट में 11, बजे खगड़िया के एडीएम जैसे ही बाजार पहुंचे दुकानदारों के बीच हड़कंप मचने लगी जैसा कि बिहार सरकार के द्वारा सम्पूर्ण लाकडाउन 05/05/2021 से 15/05/2021 तक लगाया गया है जिसमें दुकानदारों के लिए कुछ रियायत देने के वज़ह से 7 बजे से 11 बजे तक गाइड लाईन का पालन करते हुए खरीदारी कर सकते हैं लेकिन इसी का फायदा उठाते हुए दुकानदार पब्लिक और प्रशासन के बिच आंख मिचौली का खेल कितना खतरा का संकेत दे रहा है यह तो ईश्वर जाने लेकीन सबक आम नागरिक को लेना चाहिए क्योंकी इसमें ही सुरक्षित रह सकते हैं, अलग अलग तस्वीर के द्वारा बयां करता इडियन टीवी न्यूज से, में ललित कुमार खगड़िया, बिहार
