**पीलीभीत न्यूज
बाइफरकेशन फीडर में नहाने के दौरान युवक की डूब कर हुईं मौत**

पीलीभीत के रहने वाले निशांत अन्य युवकों के साथ नहाने के लिए बाईफरकेशन फीडर पर नहने गया था। युवक ने नहर में
छलांग लगाई।
इसके बाद वह पानी में डूब गया। काफी समय तक युवक बाहर नहीं आया तो साथी युवकों ने शोर मचाया ।
यहां घटना की जानकारी माधोटांडा पुलिस को दी गई। पुलिस के द्वारा गोताखोर भी युवक की तलाश के लिए लगाए गए। देर शाम तक पानी में युवक की लाश निकल कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दि गई।
आधा दर्जन साथियों के साथ नहा रहा था युवक।पीलीभीत के मोहल्ला बाग गुलशेर का रहने वाला मृतक निशांत।घटना को लेकर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल।
*इंडिया टीवी न्यूज चैनल तहसील रिपोर्टर बलदेव सिंह संधू जिला पीलीभीत से*