
भानपुरा (मंदसौर) पुलिस को मिली सफलता,2 किलो अफीम सहित 2 आरोपी गिरफ्तार
आशीष चावड़ा,जिला ब्यूरो चीफ,मंदसौर
मंदसौर/भानपुरा ।श्रीमान पुलिस अधीक्षक मन्दसौर श्री अनुराग सुजानिया के द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर साहब एवं SDOP महोदय गरोठ श्री फुलसिंह परस्ते जी के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी भानपुरा निरी.अवनीश श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन मे दिये गये
दिशा निर्देशो से सउनि.डी.एस.डामोर एवं टीम द्वारा संद्गिधो की चैकिंग के दौरान अवैध मादक पदार्थ 2 किलोग्राम अफीम जप्त की जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण :- दिनांक 25.05.2022 को सउनि.डी.एस.डामोर वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार व्ही.व्ही.आई.पी. के उज्जैन भम्रण के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस चौकी भैसोदामण्डी की टीम के साथ कस्बा भम्रण कर संद्गिधो की चैकिंग कर रहे थे पुलिस टीम जैसे ही रेल्वे स्टेशन भवानीमण्डी पहुची कि पुलिस वाहन को देखकर एक संग्दिग व्यक्ति अचानक भागने लगा।
जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर पकड़ा गया और तलाशी के दौरान आरोपी गोविन्द पिता लक्ष्मण लौहार उम्र 24 साल निवासी ग्राम सरकन्या जिला झालावाड राजस्थान के कब्जे वाले बेग मे स्कीम बनाकर छुपाई हुई 2 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जप्त कि जाकर आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता अर्जित कि गई घटना पर से थाना भानपुरा पर अपराध क्र 207/2022 धारा 8/18 NDPS ACT का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया आरोपी गोविन्द द्वारा पुछताछ मे बताया गया
कि वह जप्तशुदा मादक पदार्थ अफीम को करनाल हरियाणा के रहने वाले सोनु सरदार को देने जा रहा था थाना प्रभारी अवनीश द्वारा तत्काल उनि.रितेश नागर के नेतृत्व मे टीम गठित कर करनाल हरियाणा रवाना की गई जिसके द्वारा अपराध मे सम्मिलित आरोपी सोनु उर्फ सुखदेवसिंह सरदार निवासी ग्राम काछवा जिला करनाल हरियाणा को राउण्ड अप किया गया । प्रकरण की विवेचना जारी है।
उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक अवनीश श्रीवास्तव ,उनि.रितेश नागर, सउनि.डी.एस.डामोर ,प्रआर.328 नरेन्द्र चौधरी ,आर.118 प्रेमकुमार रावत,आर.881 धर्मेश बैरागी,आर.891 हेमन्त पाटीदार व सैनिक भेरुसिग सोनगरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।