अचानक आधी रात दल बल के साथ कांबिंग गस्त पर निकले एसपी अभिजित रंजन

*अचानक आधी रात दल बल के साथ कांबिंग गस्त पर निकले एसपी अभिजित रंजन,*
*भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों का किया भ्रमण, आवारा तत्तों को लगाई फटकार,*

*कटनी=* आधी रात को एसपी अभिजीत कुमार रंजन खुद ही अधिकारियों के साथ कांबिंग गस्त पर निकल पड़े। गस्त से पूर्व एसपी श्री रंजन ने शहरी थाना प्रभारियों, चौकी प्रभारियों एवं कांबिंग गस्त में रवाना होने वाले बल को ब्रीफ कर कार्यवाही हेतु निर्देश दिए।अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा गत रात्रि में जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना, चौकी प्रभारी को अपने बल सहित कांबिंग गस्त करने एवं अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही स्वयं भी शहरी थाना, चौकी प्रभारियों मय बल को महिला थाना प्रांगण में एकत्रित कर गणना ली जाकर अपराधियों के विरुद्ध सघन चेकिंग करते हुए सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।पुलिस अधीक्षक श्री रंजन ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, चौपाटी एवं रेस्टोरेंट तथा अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थान पर जाकर सख्त हिदायत दी गई।तत्समय डॉ. संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी, श्रीमती ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक कटनी शहर के समस्त थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी अपने बल के साथ मौजूद रहकर कांबिंग गस्त की गई।।

✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment