थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम को मिली एक बड़ी सफलता

*👉सहारनपुर खबर,,,,*

 

*➡️थाना बिहारीगढ़, जनकपुरी,कोतवाली नगर,थाना कुतुबशेर,थाना सदर बाजार,थाना मिर्जापुर एवम थाना नकुड से बड़ी खबर*

 

*➡️थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम को मिली एक बड़ी सफलता,,लड़की को होटल पर लेजाकर दुष्कर्म करने वालो की मदद करने वाला वांछित शमीम गिरफतार*

 

*➡️थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीमो ने छह लोगों का शांतिभंग में किया चालान*

 

*➡️कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर की पुलिस टीम की बलात्कार में लिप्त एक वांछित शेरखान पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार*

 

*➡️थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम नकुड तिराहा चौकी प्रभारी सचिन पूनिया ने पकड़ा एक जिलाबदर बदमाश*

 

*➡️थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीमो की दो बड़ी कार्रवाई,एक स्कूटी चोर के साथ साथ शातिर‌ वारंटी भी गिरफ्तार,दो चोरी की स्कूटी बरामद*

 

*➡️थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी की पुलिस टीम की भी एक बड़ी कार्रवाई,एक शातिर वारंटी गिरफ्तार*

 

*➡️थाना नकुड के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार चीमा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने पकड़ा स्मेक तस्कर,100 ग्राम अवैध स्मेक व वर्ना गाड़ी बरामद*

 

*➡️एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराध नियंत्रण हेतु अपराधियों की गिरफ्तारियां लगातार जारी*

 

*सहारनपुर*/

अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से अपराधियों के हौसले पस्त करने वाले एवम नशे के कारोबार पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा नशा तस्करो को जेल की सलाखें दिखाने वाले

*थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक विनित चौधरी एवम ब्रजपाल सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से होटल पर एक लड़की के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम देने वाले वहशी दरिंदो की मदद करने वाले वांछित शमीम को भी गिरफतार कर लिया।आपको बता दें,कि एक व्यक्ति ने *थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार* को एक लिखित तहरीर देते हुए अमित कुमार पर वादी की पुत्री को सावित्री बाई राजकिय महिला पालिटेक्निक गांव कुम्हारहेडा से गाड़ी में बेठाकर जबरन अपने साथ सिद्धार्थ होटल हरिद्वार ले गया,जहां पर इसने अपने एक साथी लोकेश के साथ इस लड़की के साथ रेप किया था,जिसमें हरियाबांस निवासी शमीम जुलफाम ने रेप की घटना को अंजाम देने में अभियुक्तों की मदद की थी। *थानाध्यक्ष विनोद कुमार* की पुलिस टीम ने इस रेप के आरोपियो‌ की मदद करने वाले शमीम को भी पकड़ लिया,जबकि इस मामले में मुख्य आरोपी अमित कुमार व लोकेश कुमार पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं।इसके अलावा *थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक आशीष कुमार, शैलेन्द्र सिरोही एवम महिला उपनिरीक्षक रश्मि ने अपनी अपनी पुलिस टीमों के सहयोग से क्षेत्र की शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु 6 लोगों दिलशाद पुत्र वहीद,अनवर पुत्र वहीद व जैदर पुत्र भूरा तीनों ही निवासी गांव शिम्भालकी शेख,नासीर पुत्र नूरहसन, साकिब पुत्र नूरहसन दोनों ही निवासी ग्राम खुर्द एवम अंकुर पाठक पुत्र सुनील पाठक निवासी न्यू आवास विकास कालोनी थाना सदर बाजार का शांतिभंग में किया चालान।आपको बता दें,कि यह सभी अभियुक्त क्षेत्र की शांति व्यवस्था में खलल डालने का प्रयास कर रहे थे, इसलिए इन सभी का शांतिभंग में हुआ चालान।इसके अलावा *कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम नवाबगंज चौकी प्रभारी दीपक कुमार व उपनिरीक्षक मान सिंह ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना में वांछित चल रहे एक अभियुक्त शेरखान पुत्र तासीन निवासी तेली वाली गली नवाबगंज को बेहट अड्डे से गिरफतार करने में जबरदस्त सफलता हासिल की है।जिसके पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया।जबकि *थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम नकुड तिराह चौकी प्रभारी सचिन पूनिया ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान कच्चा 62 फुटा रोड से छह माह के जिला बदर नदीम पुत्र सलीम सुनार निवासी चांद कालोनी को उस समय पकड़ा,जब यह जिलाबदर बदमाश पुलिस टीम को देखते ही भागने लगा,लेकिन उपनिरीक्षक सचिन पूनिया ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से इसकी घेराबंदी कर पकड़ लिया।और यदी आपको इसके द्वारा किए गए अपराधो के बारे मे बताए,तो आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। इसके अतिरिक्त *थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक जहांगीर व सुरेश कुमार ने मय हमराही फोर्स के साथ चेकिंग के दौरान एक शातिर वाहन चोर अंकुश पाठक पुत्र सुनील पाठक निवासी न्यू आवास विकास कालोनी को चोरी की एक स्कूटी के साथ पकड़ा,जबकि दूसरी स्कूटी वाहन चोर की निशानदेही पर बरामद कर ली।जबकि

Leave a Comment