Follow Us

इंस्पेक्टर थाना सदर बाजार सुबे सिंह की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक

*इंस्पेक्टर थाना सदर बाजार सुबे सिंह* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक रामकुमार गौतम ने एक शातिर वारंटी हेमचंद पुत्र भगीरथ निवासी ग्राम मनोहरपुर को काफी मशक्कत के बाद गिरफतार करने मे महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।इसके अलावा *थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने विजय सिंह ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी आजम पुत्र असलम निवासी ग्राम चुन्हैटी थाना रामपुर मनिहारान को किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त *थाना नकुड के‌ वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार चीमा* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने नरेंद्र भडाना एवम अश्वनी कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान गांव आसराखेडी मोड़ से एक वर्ना कार से अवैध स्मेक की तस्करी करने वाले शातिर नशा कारोबारी विक्रम पुत्र रूलियाराम निवासी कुरूक्षेत्र हरियाणा को 100 ग्राम अवैध स्मेक के साथ किया गिरफतार।

 

*✍️ रिपोर्ट -रमेश सैनी सहारनपुर

Leave a Comment