खबर नरसिंहपुर
धीरज विश्वकर्मा
मो – 9111399908
मध्यप्रदेश पुलिस जिला नरसिंहपुर
*जिले में यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा पहल करते हुये जिले के नगरीय एवं व्यस्तम क्षेत्रों में ‘‘एक दिन एक रोड’’ अभियान चलाया जा रहा है, अभियान के तहत नरसिंहपुर नगरीय क्षेत्र अंतर्गत दुकानों के सामने रोड पर वाहन एवं सामान न रखने की दी हिदायात।*
उल्लेखनीय है कि जिले में यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा अभिनव पहल करते हुये जिले के नगरीय एवं व्यस्तम क्षेत्रों में ‘‘एक दिन एक रोड’’ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत यातायात पुलिस, नगरपालिका एवं स्थानीय थाने की पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए दुकानदारों को सामान को रोड पर न रखने, वाहनों को दुकान के सामने रोड न रखने की समझाईस दी जा रही है एवं जिन दुकानदरों द्वारा समझाईस को बाद भी निर्देशों का पालन न करने पर चालानी कार्यवाही भी सुनिश्चित की जा रही है।
*नरसिंहपुर नगरीय क्षेत्र के व्यस्तम क्षेत्रों में की गयी कार्यवाही, एवं यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु किया गया जागरूक :-* अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देश पर नरसिंहपुर नगरीय क्षेत्र में ‘‘एक दिन एक रोड’’ अभियान चलाया गया अभियान के तहत पुलिस विभाग एवं नगरपालिका के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा स्थानीय दुकानों को जागरूक करते हुए यातायात नियमों के संबंध में जानकारी प्रदान की गयी एवं दुकान का सामान रोड पर न रखने एवं वाहनों को रोड पर खडे न करने के संबंध में समझाया गया।
*समझाईस के बाद भी यातायात वाधित करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही :-* ‘‘एक दिन एक रोड’’ अभियान के तहत नरसिंहपुर नगरीय क्षेत्र के व्यस्तम रोड पर कार्यवाही की गयी एवं दुकानदारों को चेतावनी दी गयी कि भविष्य में दुकानों के सामने रोड पर सामान अथवा वाहन खडे पाये जाने पर उनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जावेगी।