सकलडीहा पीजी कॉलेज में 341 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा, चौकसी का दिखा असर
Indian tv news
ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली /सकलडीहा पीजी कॉलेज में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 के क्रम में कुल दोनों पालियों में 768 अभ्यर्थियों में से 341 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।सकलडीहा पीजी कॉलेज में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 के क्रम में कुल दोनों पालियों में 768 अभ्यर्थियों में से 341 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। बारिश के कारण कॉलेज में थोड़ी परेशानी जरूर हुयी लेकिन परीक्षा सकुशल संपन्न हो गयी।बताया जा रहा है कि परीक्षा को लेकर के जिला प्रशासन चौकन्ना रहा, परीक्षा केंद्र के बाहर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किए गए थे। परीक्षा पूरे सुचिता एवं पवित्रता के साथ उत्तर प्रदेश सरकार की मनसा एवं जिला प्रशासन के निर्देशन में संपन्न कराई गई। परीक्षा को लेकर के जिला प्रशासन चौकन्ना दिखा। परीक्षा केंद्र पर लगातार अधिकारी एवं प्रशासन का दौर बना रहा तथा अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए इसके लिए महाविद्यालय प्रशासन चौकन्ना रहा।प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि महाविद्यालय परीक्षा केंद्र अपने गरिमा के अनुरूप उत्तर प्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन के निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए परीक्षा कराने के लिए कटिबद्ध है।