Follow Us

खेल और फिटनेस के लिए 25 अगस्त को साइकिल चलाएंगे काशीवासी

वाराणसी::खेल और फिटनेस के लिए 25 अगस्त को साइकिल चलाएंगे काशीवासी, आप भी ले सकते हैं हिस्सा, डायल करें मो.8840893245
Indian tv news
ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली वाराणसी खेल और फिटनेस के प्रति युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से 25 अगस्त को मारवाड़ी युवा मंच और अमर उजाला की ओर से साइक्लोथॉन 4.0 का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की ब्रांड एंबेसडर नीलू मिश्रा हैं।इसमें मारवाड़ी युवा मंच की समस्त शाखाएं वाराणसी, गंगा, वरुणा, काशी, अन्नपूर्णा और उदया के सदस्य हिस्सा लेंगे।

साइक्लोथॉन सुबह 6 बजे भेलूपुर स्थित शाकुंभरी कॉम्प्लेक्स के समीप से शुरू होकर आईपी विजया मॉल होते हुए कीनाराम आश्रम, गुरुधाम चौराहा होते हुए पुनः चौराहे के पास पहुंचकर संपन्न होगी। इसमें कोई भी प्रतिभागी हिस्सा ले सकता है।

लकी ड्रॉ के जरिये प्रतिभागियों को उपहार भी दिए जाएंगे। भाग लेने के इच्छुक लोग प्रांतीय उपाध्यक्ष पंकज टेकरीवाल के मोबाइल नंबर 8840893245 पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

Leave a Comment