नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज ब्यूरो चीफ हजारीबाग।
जेबीकेएसएस/जेकेएम का पंचायत विस्तार कमेटी का गठन किया गया।
हजारीबाग:दारू प्रखंड के दिग्वार पंचायत में जेबीकेएसएस/जेकेएम का पंचायत विस्तार कमेटी का गठन किया गया। पंचायत का विस्तार करते हुए हमारे प्रखंड जेबीकेएसएस का कार्यकर्ता एवं दारू प्रखंड के अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार सचिव शिबू प्रसाद एवं जिला सदस्य जितेंद्र कुमार दिलीप कुमार लोग मौजूद रहे दिग्वार का पंचायत में अध्यक्ष शंकर कुमार यादव उपाध्यक्ष खिरोधर कुमार सिंह सचिव शंकर कुमार यादव राचंगा सहसचिव वीरेंद्र कुमार पासवान दिग्वार पंचायत के ग्रामीणों द्वारा चुनाव किया गयाT