नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज़ ब्यूरो चीफ हजारीबाग
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाता धारकों के अकाउंट में नहीं पहुंचे लाभार्थियों के पैसे।
झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि ₹1000 दिनांक 23/08.2024 को भुगतान किया गया।
हजारीबाग:झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के शुरुआती ₹1000 की राशि भुगतान दिनांक 23/08/2024 को किया गया। हजारीबाग जिला के लाभुकों को क्रिकेट काया गया। जिसमें इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाताधारकों के अकाउंट में पैसे क्रेडिट नहीं हुआ । इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक हजारीबाग के ब्रांच मैनेजर ने इस विषय पर साझा करते हुए बताये कि एक्सेल फाइल में जिरो 0 से (‘) के बाद 02121 से स्टार्ट होने वाले खातों के जगह पर 2121 से स्टार्ट किया गया । इस वजह से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाता धारकों के अकाउंट में अमाउंट क्रेडिट नहीं हो पाया । उन्होंने यह भी कहा कि उपायुक्त कार्यालय से मंगलवार को इस विषय पर वार्तालाप किया जाएगा । प्ल:स्वरूप रिजेक्ट अमाउंट को संव्ता:! इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाताधारकों के अकाउंट में क्रेडिट किया जाएगा। बताते चले इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक एक गवर्नमेंट का पोस्ट ऑफिस बैंक अकाउंट है । जिसको प्रथम प्राथमिकता दिया जाना चाहिए था । सरकारी लाभ के लिए जितने भी लाभुको ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का खाता दिया है । सभी का आधार सेटिंग कर खाता खोला गया है । आधार सेटिंग होने के बावजूद लोगों के अकाउंट में अमाउंट क्रेडिट नहीं हो पाया । जिससे इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाताधारक बहुत ही नाराज है । लाभुकों का कहना है । कि सरकार इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक को बढ़ावा दे यह बैंक गवर्नमेंट का बैंक है । यह बैंक की प्रचार प्रसार माननीय प्रधानमंत्री गृह, मंत्री, वित्त मंत्री आदि ने भी इसका जोर-शोर से प्रचार प्रसार किया है । हम सब ग्रामीण महिला सरकार से निवेदन करते हैं । की हर संभव सरकार का लाभ डायरेक्ट डीबीटी के माध्यम से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के अकाउंट में क्रेडिट करने की कृपा करें। का आग्रह भी किया है।