खबर नरसिंहपुर
धीरज विश्वकर्मा
मों – 9111399908
मध्यप्रदेश पुलिस जिला नरसिंहपुर
*पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता, सराफा दुकान में नकली पिस्टल से भय कारित कर चोरी का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार।*
थाना कोतवाली जिला नरसिहंपुर अंतर्गत दिनांक 26/08/2024 को प्रार्थी अंकित सोनी पिता अरविन्द सोनी उम्र 27 साल नि. श्याम टाकीज के पास गांधीवार्ड नरसिहंपुर का थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया कि दिनांक 25/08/24 के रात करीब 8/00 बजे एक व्यक्ति काले रंग का हेलमेट लगाकर मेरी अंकित ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलरी रिपेयरिंग दुकान में आया था उस समय मेरी दुकान में मेरे कारीगर सिकंदर खान और साकिब थे । जिसने मेरे कारीगर सिकंदर से कहा कि मुझे चूडी चाहिए जिसके बाद मेरे कारीगर साकिब ने मुझे फोन लगाकर बुलाया तब तक हेलमेट लगाकर जो व्यक्ति आया था वह मेरी दुकान में बैठा रहा जैसे ही मैं अपने दुकान पहुंचा तो वह व्यक्ति बाहर रास्त में मिला वह तब भी हेलमेट लगाया हुआ था। मैने पूछा तो उस आदमी ने अपने मोबाईल फोन में एक चूडी का डिजाईन दिखाकर मुझसे कहा ऐसी चूडी बनवाना है मैने उससे कहा कि ऐसी चूडी हमारे यहाँ नही बन पायेगी मेरे पूछने पर उसने बताया था कि वह गोटेगाँव का रहने वाला है इसके बाद वह व्यक्ति अपनी मोटर सायकिल से सुनका तिराहा तरफ निकल गया था थोडी देर बाद मुझे संदेह होने पर मैने अपनी दुकान में लगे सीसीटीव्ही फूटेज चैक किया तो देखा कि वह व्यक्ति जो की हेलमेट लगाकर मेरे दुकान में आया था जब वह दुकान के बाहर था तब उसके हाथ में पिस्टल जैसा हथियार था और जब वह मेरी दुकान में अंदर आया तो मेरे कारीगरों के सामने उसने अपनी पिस्टल को अपने पीछे छुपा लिया था मेरे कारीगर पिस्टल नही देख पाये थे। इसके थोडी देर बाद मेरी दुकान की कुर्सी पर बैठकर उसने अपने पास रखे बैग में वह पिस्टल रख दिया था और थोडी देर बाद उठकर निकल गया जिसके बाद वह मुझे बाहर मिला था । मुझे ऐसा लगता है कि वह अज्ञात व्यक्ति कोई बडा अपराध करने,हमला करने के लिये अवैध पिस्टल जैसा हथियार लेकर मेरी दुकान के अंदर आया था जो आवेदन पत्र के अवलोकन पर से अज्ञात आरोपी के द्वारा प्रथम दृष्टया अपराध धारा 333 बी एन एस एवं 25 आयुध अधिनियम का अपराध घटित करना पाये जाने से थाना कोतवाली में अप.क्र.641/2024 धारा 333 बी.एन.एस. 25/27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
*आरोपी तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु गठित की गयी थी विशेष टीम :-* प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार द्वारा विशेष टीम का गठन कर आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिए गए थे।
*तकनीकी माध्यमों एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी तक पहुंची पुलिस टीम :-* गठित की गयी पुलिस टीमों द्वारा अज्ञात आरोपी की तलाश भिन्न स्थानों पर की गयी जो दिनांक 27/08/2024 को जरिये मुखबिर के सूचना प्राप्त हुयी की उक्त संदेही के हुलिये से मिलता हुआ व्यक्ति बी.टी.आई.कालोनी गाडरवारा के पास में घूम रहा है जो उपरोक्त टीमों के व्दारा उक्त संदेही को घेराबंदी कर पकडा गया जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम विकास ठाकुर पिता लालमनशा ठाकुर उम्र 19 साल नि.बी.टी.आई.स्कूल क्वाटर गाडरवारा का होना बताया जिससे घटना के संबंध में हिकमत अमली से पूछताछ की गयी जिसने पूछताछ में बताया कि लोगों से लिये हेयु पैसे का कर्ज उतारने के लिये उसे पैसों की आवश्कता थी इसीलिये दिनांक 25/08/2024 सराफा नरसिहंपुर में चोरी करने के लिये अपने साथ में नकली पिस्टल को लेकर अंकित ज्वेलर्स की दुकान में गया था लेकिन वहाँ पर चोरी करने योग्य कोई सामान ना मिलने पर वहाँ से वापस आ गया था मैनें अपने साथ नकली पिस्टल इसीलिये रखी थी कि अगर चोरी करते हुये पकडा गया तो पिस्टल का भय दिखाकर वहाँ से भाग सकूँ । जो उक्त आरोपी विकास ठाकुर से घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल,एक नकली पिस्टल, एक हेलमेट,एक बैग, एक मोबाईल फोन, गमचा एवं पानी का वॉटल जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया है तथा आरोपी को दिनांक 27/08/2024 को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
*आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में इनकी रही मुख्य भूमिका :-* उक्त आरोपी की गिरफ्तारी एवं संपूर्ण कार्यवाही में अनु. अधिकारी पुलिस, नरसिंहपुर श्रीमति मोनिका तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव चाटे, उपनिरीक्षक मनीष मरावी, उनि मुस्ताक खान, आरक्षक पंकज सिंह राजपूत, आरक्षक प्रहलाद माधवे, आरक्षक रोहित चन्पुरिया, आरक्षक अनुराग दुबे, उप निरीक्षक प्रकाश पाठक थाना प्रभारी साइखेड़ा, थाना स्टेशनगंज से निरीक्षक प्रदीप सराफ, वरि.आरक्षक जितेन्द्र ठाकुर, आरक्षक नंदकिशोर कुशवाहा थाना करेली से निरीक्षक सुभाष बघेल, उनि मुकेश बिसेन, आरक्षक सुदीप ठाकुर, थाना ठेमी से प्र.आरक्षक आशीष मिश्रा, आरक्षक संजय पाण्डे, थाना गाडरवारा से प्र.आरक्षक कुलदीप सोमकुंवर, आरक्षक राजेश बागरी, आरक्षक दिनेश पटैल, आरक्षक बालकिशन रघुवंशी, म.आक्षक. ज्योति, आरक्षक ऐश्वर्य वैंकट, उपनिरीक्षक आशीष धुर्वे, सायबर सेल से आरक्षक नीरज डेहरिया एवं म.आरक्षक कुमुद पाठक की सराहनीय भूमिका रही। उक्त सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारियो को पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।