अमानक नंबर प्लेट लगाकर चलने वालों के विरुद्ध की चलानी एवं नगर निगम मदाखलत दस्ते के साथ मिलकर अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध की संयुक्त कार्यवाही कार्यवाही//
ग्वालियर । 07.06.2025 – वरिष्ठ पुलिस अधी
क्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह (भापुसे),अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कृष्ण लालचंदानी व उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अजीत चौहान के मार्ग दर्शन में यातायात पुलिस कंपू के द्वारा नगर निगम मदाखलत टीम के साथ मिलकर संयुक्त रूप से अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई।
आज दिनांक को थाना क्षेत्र में अवैध रूप से हूटर , ब्लैक फिल्म मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर एवं रोंग साइड वाहन चलाने वालो के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा में कार्यवाही की गई इसमें ब्लैक फिल्म लगाकर चलने वाले वाहन चालक के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई जिसमें चालान संख्या 11 शमन राशि 5500 रुपए, मॉडिफाई साइलेंसर के विरुद्ध कार्यवाही कर चालान संख्या 01 शमन राशि 1000 रुपए , रोंग साइड वाहन चलाने वालो के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर चालान सांख्य 04 शमन राशि 2000 रुपए , अमानक नंबर प्लेट के विरुद्ध कार्यवाही कर चालान सांख्य 07शमन राशि 3500 रुपए एवं कुल चालान सांख्य 23 शमन राशि 12000 रुपए जमा कराया गया एवं भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई। इसी क्रम में कार्यवाही शिंदे की छावनी से कोणार्क हॉस्पिटल तक एवं कोणार्क हॉस्पिटल से रामदास घाटी तक अवैध अतिक्रमण कर यातायात को बाधित करने वाले दुकान संचालक , हाथ ठेलो वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई । इस प्रकार की कार्यवाही यातायात पुलिस कंपू की मदाखलत टीम के साथ लगातार जारी रहेगी ।
उक्त कार्यवाही के दौरान अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नरेश बाबू अन्नोटिया ,थाना यातायात कंपू प्रभारी निरी श्री धनंजय शर्मा, निरी श्री पुरन शर्मा ,सूबेदार श्री राधावल्लभ गुर्जर, सूबेदार श्री प्रबल यादव,नगर निगम मदाखलत के अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं थाना यातायात कंपू से अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट गजेन्द्र सिंह यादव