ज़िला चिकित्सालय सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण स्वास्थ्य केंद्रों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम की दृष्टि

ख़बर नरसिंहपुर
धीरज विश्वकर्मा
मो – 9111399908

ज़िला चिकित्सालय सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण
स्वास्थ्य केंद्रों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम की दृष्टि से कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार ने संयुक्त रूप से जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करेली एवं सिविल अस्पताल गाडरवारा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अमले को निर्देशित किया कि जिला अस्पताल परिसर एवं अंदरूनी हिस्सा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में लगातार होने चाहिए। आवश्यकता अनुसार इनकी संख्या भी बढ़ाई जाए।खासतौर पर उन जगहों को शामिल किया जाए, जहां लोगों का आना-जाना कम है। वहाँ पर्याप्त लाइटिंग हो।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल की पार्किंग, छत, सीढ़ियां सहित ऐसे स्थान जहां लोगों की दैनिक आवाजाही कम है वहाँ सीसीटीवी कैमरा, पर्याप्त विद्युत व्यवस्था एवं सुरक्षाकर्मी तैनात रहें। प्रवेश एवं निर्गम द्वारों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था हो। अनाधिकृत व्यक्ति का किसी भी स्थिति में प्रवेश वर्जित रहे। मरीज एवं उनके परिजनों की सुरक्षा हेतु उचित प्रबंध हो। अस्पताल परिसर में पर्याप्त बल हो। मरीज के साथ एक ही व्यक्ति को अनुमति दी जाए। समय- समय पर डायल-100 परिसर का विज़िट करे।रात्रि गश्त भी लगातार होता रहें।

पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करेली के निरीक्षण के दौरान यहाँ लगे सीसीटीव्ही का फीड करेली पुलिस थाने में चौबीस घंटे रखने के निर्देश करेली टीआई को दिये।यहाँ अस्पताल में प्रवेश के लिए सिर्फ़ एक ही ओर से मार्ग खुला रखा जायें। दोनों तरफ़ से प्रवेश नहीं हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश अस्पताल प्रबंधन एवं पुलिस अधिकारियों को दिए। इस दौरान इस दौरान सिविल सर्जन डॉ जीसी चौरसिया,एसडीएम गाडरवारा श्रीमती कलावती ब्यारे, तहसीलदार श्री निर्मल पटले, डॉ. अदिति धुर्वे, थाना प्रभारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Comment