गरीबों के खाते से फ्रॉड कर पैसे निकालने वाला फ्रॉड गिरफ्तार

गरीबों के खाते से फ्रॉड कर पैसे निकालने वाला फ्रॉड गिरफ्तार
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय

एक बी संचालित कर गरीब लोगों के खाते से मनमाना रुपए निकालने का लगा आरोप

शाहगंज। शाहगंज कस्बा चौकी क्षेत्र स्थित एक बैंक का बीसी संचालित करने वाला युवक फर्जी तरीके से गरीब लोगों के पैसे निकालने के मामले में शनिवार को पुलिस ने पीड़ित के तारीख पर युवक को किया गिरफ्तार।
शाहगंज चौकी प्रभारी आशीष पटेल ने बताया कि
थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुक़दमा अपराध संख्या 63/24 धारा 318(4),338,336(3) BNS व 67 It act थाना शाहगंज में अभियुक्त रुस्तम अली पुत्र अकबर अली उर्फ़ मैनुद्दीन निवासी सेंधुरी थाना रावट्सगंज को गिरफ़्तार कर न्यायालय से रिमांड प्राप्त कर जेल भेजा गया। अभियुक्त द्वारा ग़रीब अनपढ़ जनता को मूर्ख बना कर उनके खाते से फ़्रॉड कर अधिक रुपये निकाल लिये जाते थे। अभियुक्त रुस्तम का राजपुर शाहगंज में ग्राहक सेवा केंद्र था। जहां से वह लोगो के साथ ठगी करता था। प्राप्त सूचना पर शाहगंज चौकी प्रभारी आशीष पटेल द्वारा अभियुक्त द्वारा को गिरफ़्तार कर प्रभारी निरीक्षक द्वारा रिमांड ले कर जेल भेजा गया।

Leave a Comment