गांव सलूनी निवासी कविन्द्र कुमार को साईबर ठगों द्वारा बनाया गया ठगी का शिकार

थैंक्यू सहारनपुर पुलिस

गांव सलूनी निवासी कविन्द्र कुमार को साईबर ठगों द्वारा बनाया गया ठगी का शिकार

साइबर अपराध करने वालों के मुंह पर सरसावा थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा की कार्रवाई का लगा जोरदार तमाचा

साईबर ठगों द्वारा एक नया हथकंडा अपनाकर पीड़ित कविन्द्र कुमार से ठगे गए थे 60,000 हजार रूपए, सरसावा पुलिस ने पीड़ित के बैंक खाते में कराए वापस

अपना खोया पैसा बैंक खाते में देख पीड़ित कविन्द्र कुमार ने सरसावा इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा एवम उनकी पुरी साईबर हेल्प डेस्क टीम का किया धन्यवाद अदा

इस समय सोशल मीडिया एवम मोबाइल फोन के माध्यम से साईबर ठगों द्वारा नये नये हथकंडे अपनाकर लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया जा रहा है।लेकिन साईबर हेल्प डेस्क पुलिस टीमें भी अपनी लगातार जोरदार कार्रवाई से साईबर ठगों की इन चालों पर पानी फेर,लोगों से ठगे हुए रूपए उनके बैंक खातों में वापस करवाकर जनता की वाह व्हाई लूटने में लगी है।आपको बता दें,कि इन्हीं साईबर ठगों द्वारा अगस्त माह में गांव सलूनी निवासी कविन्द्र कुमार को अपनी ठगी का शिकार बनाया गया था,कविन्द्र कुमार से साइबर ठगों द्वारा 60,000 रूपए ठगे गए थे,जिसकी एक शिकायत पीड़ित कविन्द्र कुमार द्वारा थाना सरसावा की साईबर सैल में की गई थी।जिस मामले पर इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने अपनी साईबर हेल्प डेस्क टीम उपनिरीक्षक ललित कुमार,महिला उपनिरीक्षक कंचन,कांस्टेबल लोकेश कुमार एवम कम्प्यूटर आपरेटर सुमीत कुमार के सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुए साईबर ठगों के मुंह पर अपनी तेज तर्रार कार्रवाई का जोरदार तमाचा मारते हुए पीड़ित कविन्द्र कुमार के 60,000 हजार रूपए उसके बैक खाते में कराए वापस।पीड़ित ने इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा व उनकी साईबर हेल्प डेस्क टीम का धन्यवाद अदा करते हुए कहा,कि थैंक्यू सहारनपुर पुलिस।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment