Follow Us

रक्तदान में युवा नेता गौतम कुमार का अर्धशतक पुरा

रक्तदान में युवा नेता गौतम कुमार का अर्धशतक पुरा

मेरा जीवन का उद्देश्य ही सेवा करना – गौतम कुमार

बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के जेलकेम के क्रांतिकारी नेता गौतम कुमार ने इचाक खुटरा निवासी उपेंद्र राम को रक्त मदद कर अर्धशतक पुरा किए।गौतम कुमार ने कहा की अब तक हजारों जरूरतमंदों को युवाओं के सहयोग से पहले से ही मदद कर चुके है और आगे भी जारी रहेगा।मेरा जीवन का ही उद्देश्य है की मैं आम जनता के सेवा के लिए समर्पित रहुं।गौतम कुमार ने कहा की ब्लड डोनेशन से शरीर में किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता ।रक्तदान करने भविष्य में हार्ट अटैक, ब्लड शुगर ,ब्लड प्रेशर इत्यादि का परेशानी नही होगा।रक्तदान करने के दौरान पुरषोत्तम पांडेय,शशि पांडेय यादि मौजुद थे

Leave a Comment