नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
हजारीबाग।
कांग्रेस नेता डॉ आरसी मेहता ने सदर प्रखंड के चुटियारो गुरहेत पंचायतों में किए जनसंपर्क
हजारीबाग:सदर विधानसभा के कांग्रेस नेता सह उप विजेता डॉ आरसी मेहता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के साथ चुटियारो पंचायत के सरौनी डूमर गुरहेट केसुरा सिंघानी इत्यादि गांवों में किए जनसंपर्क। भ्रमण के दौरान सैकड़ो लोगो से मिले और सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का जिक्र करते हुए सैकड़ो लोगो से रूबरू हुए. ग्रामीणों से सवाल जवाब भी किया गया है सबो ने जवाब देते हुए सरकार की योजनाओं का लाभ लेने की बात कहीं. कांग्रेस के नेता डॉ आरसी मेहता ने ग्रामीणों से सवाल जवाब किया
बेटियों और महिलाओ ने कहा- मइयाँ सम्मान योजना से 1000 रुपय मिल रही है जिससे घर बार चलाने मे मदद मिल जाती है.कच्चे खपरेला मकान वालो ने कहा की सरकार की योजना अबुवा आवास मिला है जिससे छत का मकान बनाने का सपना पूरा होगा.सखी सहायता समूह से जुडी माताए बहनो ने भी कहा की लोन लेकर सिलाई से, ब्यूटी पार्लर खोलकर, राशन दुकान देकर घर की आर्थिक स्तिथि मजबूत कर रही हु.कई नौजवान ने बताया की नियुक्ति होने पर सरकारी नौकरी कर रहा हु।दर्जनों किसानो ने बताया की सरकार ने किसानो का 2 लाख तक लोन माफ़ करके बहुत बड़ा काम किये हैँ. कई किसान आत्महत्या करने से बचे.ग्रामीण क्षेत्र के लोगो की 200 यूनिट बिजली निशुल्क करना काबिले तारीफ बताया ,गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगो के लिए सरकार ने 10 लाख रूपये तक मदद करने की योजना को लोगो ने सराहा.*
*कांग्रेस नेता एडवोकेट संजय रविदास ने कहा कि पुनः गठबंधन सरकार बनने पर ऐसे ही अनेको योजना सुचारु ढंग से जन कल्याण हेतु संचालित किया जायगा.*
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिंघानी मुखिया नारायण कुशवाहा मौलाना मुख्तार शैलेंद्र सिंह प्रोफेसर बीके मेहता संजय रविदास रामचंद्र राम कुलदीप भुइयां राकेश गुप्ता मीना देवी रेखा देवी, समीना खातून सीता देवी मुकेश रजक विकास राम सोनी देवी रीना देवी पूनम देवी इत्यादि सैकड़ो लोगों ने भाग लिया।