थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम की एक शातिर वारंटी पर बड़ी कार्रवाई, गिरफ्तार
मिर्जापुर क्षेत्र से नशा तस्करी एवम गौकशी की घटनाओ को पूर्ण रूप से जमींदोज कर अपराधियों की धड़ाधड़ गिरफ्तारिया कर उन्हें जेल की सलाखे दिखाने वाले इंस्पेक्टर बीनू सिंह चौधरी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावल ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान मरोडगढ तिराहे से,जहां गौकशी की घटना को अंजाम देकर फरार हुए एक बड़े अपराधिक इतिहास वाले गौकश शौकिन पुत्र शकील को गिरफतार करने में एक बड़ी सफलता हासिल की।तो वहीं इंस्पेक्टर बीनू सिंह चौधरी की पुलिस टीम उपनिरीक्षक गजेन्द्र सिंह ने भी अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान एक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के बाद उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले एक शातिर अभियुक्त मोहित पुत्र इलमचंद निवासी ग्राम फतेहउल्लपुर जाटोवाला को उसके घर पर छापेमारी करते हुए किया गिरफतार। पकड़ा गया युवक अगस्त माह से फरार था, जिसकी तलाश में पुलिस की दबिशे भी लगातार चल रही थी, जिसे इंस्पेक्टर बीनू सिंह चौधरी की पुलिस टीम ने पकड लिया।इसके अलावा एक अन्य मामले में थाना बड़गांव प्रभारी विनय के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने आज किया चोरी का जोरदार खुलासा।आपको बता दें,कि गांव खुदाबख्शपुर निवासी संजय शर्मा ने थाना बड़गांव प्रभारी विनय शर्मा को एक लिखित तहरीर देते हुए चार चोरों पर जेसीबी के दो बैटरे चोरी करने का आरोप लगाया था, जिस मामले को लेकर थानाध्यक्ष विनय शर्मा ने एक टीम का गठन इन शातिर चोरों के पीछे लगा दी,जिन्हें चेकिंग के दौरान गांव खुदाबख्शपुर से गिरफ्तार भी कर लिया गया। जिनके पास चोरी के दो बैटरे एवम एक जोड़ी पाजेब भी बरामद कर ली।पकड़े गए इन शातिर चोरों रियासत उर्फ नाटा पुत्र हबीब, नसीम पुत्र सलीम व यासीन पुत्र मंगता तीनों ही निवासी गांव लंढौरा जनपद हरिद्वार एवम इंतखाब पुत्र जंगशेर निवासी मुस्तफाबाद हरिद्वार ने अपना जुर्म इकबाल करते हुए पुलिस टीम को बताया, कि इस चोरी की घटना को हम सभी ने मिलकर अंजाम दिया था।इसके अलावा थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर महेश कुमार ने मय हमराही फोर्स के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए बार बार दी गई दबिशो के बाद आबकारी अधिनियम के शातिर वारंटी क्लाशीराम पुत्र हरमल निवासी ग्राम पहलवानपुर को किया गिरफतार। और यही नहीं थाना देवबंद के उपनिरीक्षक एवम खेड़ा मुगल चौकी प्रभारी राहुल देशवाल ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से लूट व मारपीट की घटना का किया भंडाफोड़। जिसमें चार लूटेरों को घटना में प्रयुक्त बाईकों, नकदी एवम अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। आपको बता दें, कि गांव डंकोवाली निवासी बहादूर शाह ने थाना देवबंद में एक लिखित तहरीर देकर खुद के साथ हुई लूट की घटना के बारे में थाना देवबंद पुलिस को अवगत कराया। जब इस लूट के मामले से पर्दा उठाने का जिम्मा खेड़ा मुगल चौकी प्रभारी राहुल देशवाल को सोंपा गया। तो उन्होने अपनी एक बडी पुलिस टीम उपनिरीक्षक संदीप कुमार, संजय कुमार, हेड कांस्टेबल बिट्टू, संदीप भाटी, कांस्टेबल पंकज, शुभम, धर्मेन्द्र, यशवीर एवम पवन कुमार के सहयोग से चेकिंग के दौरान बीरपुर तय्यबपुर रोड पर बने अमृत सरोवर तालाब के पास से चारों शातिर चोरों जुल्फिकार उर्फ बिल्ला पुत्र दीन मौहम्मद निवासी कस्बा मंगलौर जनपद हरिद्वार, डोली उर्फ अंकुल पुत्र पवन निवासी गांव शिवपुर, अभिषेक पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम निहालखेडी एवम रितेश पुत्र नेमचंद निवासी जनपद हरिद्वार को पकड़ लिया। जिनके पास से लूट की घटना मे प्रयुक्त दो बाईकें, 24000 हजार रूपए नकद, दो देशी तमंचे, 4 जिंदा एवम 2 खोखा कारतूस, आधार कार्ड एवम क्रेडिट कार्ड भी बरामद कर लिया है।पुलिस की इस तेज कार्रवाई की क्षेत्रीय ग्रामीणो द्वारा पुलिस टीम की जमकर प्रशंसा की जा रही है। इसके अलावा थाना नानौता प्रभारी अमित नागर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक रामचरण सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ कामयाबी हासिल करते हुए मारपीट एवम हत्या के प्रयास में फरार चल रहे एक अभियुक्त मेजर पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम सोना अर्जुनपुर को गिरफतार किया,तो वहीं थानाध्यक्ष अमित नागर की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक नीरज कुमार ने अपने एक सहयोगी दल के सहयोग से चेकिंग के दौरान अपना रेस्टोरेंट से एक तमंचा धारी बदमाश निशांत राणा उर्फ कल्लू पुत्र मनवीर सिंह निवासी गांव दलहेडी थाना बड़गांव को एक देशी तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में एक बड़ी सफलता हासिल की है।इसके अतिरिक्त थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम मण्डी समिति चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान पुराने खाली पड़े खडंर के पास से एक चाकू धारी बदमाश आशू पुत्र नौशाद निवासी ग्राम नैनखेडा थाना रामपुर मनिहारान को एक नाजायज चाकू के साथ किया गिरफतार।जबकि थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम उपनिरीक्षक अशोक कुमार ने मय हमराही फोर्स के साथ एक शातिर वारंटी रविन्द्र पुत्र कर्म सिंह निवासी गांव उनाली को किया गिरफतार।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़