विशेश्वरगंज ग्राम पहुंचकट्टा में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी के लीला का भव्य आयोजन किया जा रहा है
रिपोर्ट अनिल कुमार सोनी
ब्यूरो चीफ बहराइच
विशेश्वरगंज/ बहराइच
विकास खण्ड विशेश्वरगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जलालपुर के मजरा पहुंचकट्टा में प्रभू श्री राम जी के लीलाओं का भव्य आयोजन हो रहा।
पहुंच कट्टा गांव में रामलीला का आयोजन विगत तीस वर्षों से अनवरत होता चला रहा है।
जिसमें गांव के ही कलाकारों द्वारा भगवान राम के जीवन चरित्र की लीलाओं का मंच के माध्यम से दिखाया जाता है ।
कार्यक्रम का शुभारंभ 4 तारीख को आदर्श बाल रामलीला समिति पहुंच कट्टा के अध्यक्ष डॉ विकास द्विवेदी द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया।
और कार्यक्रम का समापन रावण का पुतला जलाकर दशहरे का पर्व मनाते हुए 12 तारीख को संपन्न कराया जाएगा ।