खबर सहारनपुर के बिहारीगढ़ से जिला पंचायत सदस्य बिजेंदर कश्यप ने तोता टांडा ग्रामीणों को दी सौगात,
ग्रामीणों को समस्या से मिली निजात, लंबे समय के बाद शमशान घाट तक जाने वाले रास्ते पर सीसी निर्माण कार्य शुरू..
आज शाम के समय *जिला पंचायत सदस्य विजेंद्र कश्यप जी* कस्बा बिहारीगढ़ के ग्राम तोता टांडा पहुंचे और ग्रामीणो की समस्या सुंदरपुर शाकुम्भरी सड़क से लेकर शमशान घाट तक जाने वाला रास्ता शंकरा होने की वजह से ग्राम वासियों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने शमशान घाट वाले रास्ते पर सीसी रोड निर्माण के लिए *जिला पंचायत सदस्य बिजेंदर कश्यप* को अवगत कराया था। ग्राम वासियों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए *विजेंद्र कश्यप जी* ने 690 मीटर लंबे इस रास्ते पर बिना देर किए सीसी निर्माण कार्य शुरू कर दिया है बहुत जल्दी यह मार्ग बनकर तैयार हो जाएगा। *क्षेत्र वासियों ने बताया* हमारे लोकप्रिय *नेता विजेंद्र कश्यप जी* क्षेत्र वासियों की समस्या का निराकरण करने में पीछे नहीं रहते *”सबका साथ और सबका विकास”* की नीति पर कार्य करते हैं। इस अवसर पर उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के जुझारू *कार्यकर्ता मिंटू कश्यप, प्रदुमन, अनिल कुमार, हिमांशु कश्यप, दीपक अनिल कश्यप* आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़