Follow Us

रामनगर किले में काले हनुमान जी के दर्शन को उमड़ी भीड़ में मची भगदड़

अचानक ! रामनगर किले में काले हनुमान जी के दर्शन को उमड़ी भीड़ में मची भगदड़, सुरक्षाकर्मियों पर लाठी भांजने का आरोप

Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश

चन्दौली वाराणसी। रामनगर किला स्थित काले हनुमान जी के दर्शन के लिए हर साल की तरह इस बार भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। परंपरा के अनुसार, भोर की आरती के बाद से शाम 4 बजे तक काले हनुमान जी के दर्शन करते हैं। लेकिन इस बार, 3 बजे ही मंदिर के मुख्य द्वार बंद कर दिए जाने से श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई।

रामनगर किले में स्थित श्यामवर्ण श्रीहनुमान के दर्शन के लिए भक्तगण लंबी कतारों में खड़े थे, लेकिन प्रशासन ने अचानक मुख्य द्वार बंद कर दिया। भक्तों का कहना है कि मंदिर प्रशासन और पुलिस द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया और दर्शन के निर्धारित समय से पहले ही गेट बंद कर दिया गया, जिससे घंटों से कतार में खड़े श्रद्धालुओं की मेहनत बेकार हो गई।श्रद्धालुओं ने बताया कि 4 बजे तक दर्शन का समय निर्धारित था, लेकिन 3 बजे ही गेट बंद कर दिया गया, जिससे आधे परिवार अंदर थे और बाकी बाहर रह गए। बाहर खड़े लोग लगातार अंदर जाने की अपील करते रहे, लेकिन प्रशासन ने उनकी कोई बात नहीं सुनी। इस घटना के बाद भक्तों में हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे, जिससे अव्यवस्था फैल गई।इस मामले में एसीपी कोतवाली डॉ ईशान सोनी ने बताया कि आयोजकों द्वारा गेट बंद कर दिया गया था। इसी दौरान किले के पास एक हाथी आया और उसने अपना सूंड हिलाया। जिसके बाद वहां उपस्थित दर्शनार्थियों में भगदड़ मच गई। मौके पर स्थिति को काबू पा लिया गया है। लाठीचार्ज की अफवाह पूरी तरह भ्रामक है।

Leave a Comment