प्रधानमंत्री ने सरसावा टर्मिनल का वर्चुअल माध्यम से किया उद्घाटन

सहारनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से सरसावा सिविल एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन कर सरसावा और आसपास के निवासियों को बड़ी सौगात दी है। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री सुनील शर्मा, राज्यमंत्री कुंवर ब्रजेश सिंह, विधायक मुकेश चैधरी, मेयर डॉ. अजय कुमार सिंह, विधायक राजीव गुम्बर, मंत्री कुंवर बृजेश सिंह मंत्री, राज्यमंत्री जसवंत सैनी, विधायक मुकेश चैधरी, विधायक देवेंद्र निम, विधायक चै. कीरत सिंह, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से कहा कि सरसावा एयरपोर्ट टर्मिनल के चालू होने से इस क्षेत्र के लोगों खासकर व्यापारियों को काफी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के साथ-साथ हरियाणा राज्य के व्यापारियों एवं उद्यमियों को इस एयरपोर्ट का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को अच्छी सुविधा एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाना है ताकि देश का चहुंमुखी विकास हो सके और देश विश्व पटल पर दुनिया में अपना सर्वोच्च स्थान बना सके। उद्घाटन कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री सुनील शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य देश में अमेरिका जैसी सुविधाएं प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि 2014 के बाद से देश में 134 नए एयरपोर्ट बनाए गए हैं, जो 65 सालों में बने 65 एयरपोर्ट की तुलना में एक बड़ी उपलब्धि है। राज्यमंत्री जसवंत सैनी और अन्य नेताओं ने भी इस बात पर जोर दिया कि डबल इंजन की सरकार में प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश हो रहा है, जिससे विकास की रफ्तार तेज हो रही है। पूर्व सांसद प्रदीप चैधरी और अन्य नेताओं ने इस एयरपोर्ट को ग्रामीण क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि इससे न केवल जनपद को, बल्कि हरियाणा के व्यापारियों को भी बड़ा लाभ मिलेगा। इस मौके पर जिलाधिकारी मनीष बंसल, एसएसपी रोहित सजवान, और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान एक डिजिटल फिल्म के माध्यम से देश में हो रहे हवाई अड्डों के निर्माण की प्रगति को भी दर्शाया गया।

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment