
Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली भेलूपुर थाना क्षेत्र के शुकुलपुरा इलाके में रविवार को एक चार मंजिले भवन का छज्जा अचानक गिर गया। हादसे में मलबे में दबकर एक वृद्ध की मौत हो गई। वहीं, तीन लोग घायल भी हो गए। घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया।
दरअसल शुकुलपुरा में एक व्यक्ति के तेरहवीं में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे थे। गली में तेरहवीं भोज का आयोजन चल रहा था। इसी दौरान एक चार मंजिला भवन का छज्जा गिर पड़ा। हादसे में गली में नीचे बैठे बाबतपुर गजेंद्रा गांव निवासी कन्हैया लाल (65) की मौत हो गई। वहीं मलबे में दबकर दो-तीन लोग घायल हो गए।
तेरहवीं में आये लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को देकर घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए भेजा। अस्पताल में मरहम पट्टी के बाद घायल घर लौट गए।